आखिरकार दलितों पर अत्याचार कब तक गुजरात के अहमदाबाद गांधीनगर से खबर आ रही है दलित की शादी के मौके पर घोड़ी सोमवार दूल्हे को घोड़े पर बैठकर मोहल्ले में ना निकल देने की धमकी देकर उसे रोकने की कोशिश की गई कि हां दोस्तों 1 महीने पहले इसी जगह पर एक दलित युवक घोड़ी सवार होकर शादी के मंडप पर जा रहा था कुछ लोगों ने उसकी बेदर्दी के साथ
Image Source
पिटाई की और घोड़ी के मालिक को भी धमकाया गया शादी में घोड़ी ना दिया करो और जब प्रशांत सोलंकी नाम के युवक की शादी के मौके पर भी यही कोशिश की गई मगर पहले ही से पुलिस में खबर दे चुके थे और कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की और घोड़ी सवार दूल्हे को घोड़ी पर सवार होकर शादी के मंडप पर ना जा सके इसलिए रोकने की कोशिश की
Image Source
मगर सही मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामा करने वाले लोगों को दबोच लिया और 10 लोग गिरफ्तार हो गए और उनके ऊपर केस भी दर्ज किया गया और भारत में दलित को लेकर क्यों इतना हंगामा किया जाता है यह एक सवालिया निशान आज तक है न जाने जाति के भेदभाव से निकल पाएंगे
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: