कमाल की जगह है हिमाचल प्रदेश

in #travel6 years ago

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप लोग आज 8 दिनों बाद आया हूँ यार।  स्टीमिट बंद हो गया था तो मैं भी घूमने चला गया था। बहुत समय बाद कही घूमने गया था यार अपना शहर छोड़ कर बहुत समय बाद गया था।  इस से पहले मैं एक बार कोलकाता गया था लेकिन 2012 में और अब जा के कोई दूसरा स्टेट घूम के आया हूँ।  इस बार हिमाचल प्रदेश गया था,  कमाल की जगह है हिमाचल प्रदेश हमारा मोबाइल कैमरा है इसलिए फोटो ज्यादा अच्छी नहीं लग रही होगी।  अच्छा कैमरा रहता न तो फोटो लेने में मजा आता यार। 

भाई लोग अब मैं कोई फोटोग्राफर तो हूँ नहीं और ना ही मैं कोई ट्रवेलेर हूँ इसलिए कैमरा मेरे किसी काम का नहीं है इतना पैसा लगा के कौन कैमरा लेने जाए इसलिए मोबाइल कैमरा से ही काम चलाता हूँ।  वैसे हिमाचल प्रदेश कमाल की जगह है यार धर्मशाला पर बहुत घूमे हम सब दोस्त लोग।  सब लोग का प्लान जल्दी जल्दी में बन गया।  वैसे सब का नहीं मेरा कह सकते है मेरे दोस्त लोग तो पहले से प्लान बना रहे थे लेकिन मेरे पास ही समय नहीं था।  लेकिन फिर समय मिला तो मैं सोचा मैं भी चलता हूँ और मैं भी घूम आया हिमाचल प्रदेश।

अब यार केरला भी जाना है मुझे, केरल बचपन से ही जाना चाहता हूँ।  हमारा अगला ट्रिप केरल का ही होगा लेकिन कब होगा ये अभी पता नहीं है।  जब होगा मैं आप को जरूर बताऊंगा।  हिमाचल में बहुत से फोटो लिए है बाकी के मेरे दोस्त के मोबाइल में है मैं आप को वो सब भी दिखाऊंगा उसका कैमरा अच्छा है वो फोटो ज्यादा अच्छी लगेगी आप को।  

Sort:  

You got a 10.53% upvote from @upmewhale courtesy of @mdwakil!

Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!

You got a 6.45% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please