नमस्कार दोस्तो !
मेरा नाम है राजीव आज की इस Article में मैं आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ !
आज की इस Article में हम जानेगें About On-Page SEO यानि की On-Page SEO के बारे में, यें क्या होता है, और कैसे इसको Perfect Optimize करते है वो भी Best Technique के साथ, इसको बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको इस Article को Complete पढ़ना होगा, क्योंकि अगर आप पूरा पढ़ेगें तभी तो पूरा समझेगें और SEO का हर एक Part समझना बहुत ही Important है.
जैसे की हम जानते है की SEO (Search Engine Optimization ) के 2 Part होते है, एक होता है On-Page SEO और एक होता है Off-Page SEO, तो आज के इस Article में हम सिर्फ On-Page SEO के बारे में ही जानेगें कैसे इसको On-Page Optimization करते है और वो भी Perfectly तरीके से .
On-Page SEO क्या है
किसी Website या Blog पर Content या Post को बनाते समय उसके Title, Description, Heading, Permalink, Media, Design इत्यादि में जो Implement करते है उसको सही तरीके से करने को ही On-Page Search Engine Optimization कहा जाता है.
अभी तक आप ने जाना On-Page SEO क्या है, अब हम जानेगें अपने Content या Post को SERP यानि Search Engine Result Page पर High Rank पर लाने के लिए Perfect Optimization कैसे करें वो भी Best Technique के साथ, अब यहाँ पर आपको बहुत बहुत ध्यान से समझना होगा अगर एक बार अच्छे से इसको समझ गए तो फिर कभी भी आपको अपने Website या Blog के Content या Post का On-Page SEO करने में कभी कोई Problem नहीं होगी।