कहा जाता है कि इस दुनिया में एक जैसे चेहरे वाले करीब 7 लोग रहते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक हमशक्ल की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बुमराह का ये हमशक्ल भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में दिखा है.
उबैद नामक एक ट्विटर यूजर ने फोटो डाला है, जिसमें एक लड़का जसप्रीत बुमराह की तरह दिख रहा है. यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि थैंक्यू जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान आकर पाकिस्तान और वर्ल्ड XI का मैच देखने के लिए. आप हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि कई क्रिकेटरों के हमशक्ल दिखें हों. इससे पहले युवराज सिंह, शिखर धवन और विराट कोहली के भी हमशक्लों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. भारत को वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच भी खेलने हैं.
nice
Kaimm yr ek dam Dito
yes bro