क्या आप @Qurator समुदाय की सदस्यता लेना चाहते हैं?

in #steem6 years ago (edited)

प्यारे दोस्तों,

स्टीम समुदाय में प्रतिदिन नए लोगों को जुड़ते देख मुझे बड़ी प्रसन्नता का अनुभव होता है, विशेषकर हिंदी भाषी लोगों को यहाँ पर देखकर। किंतु सभी नए सदस्यों की तरह वे असमंजसता में होते हैं कि कड़ी मेहनत से बनायी गई अपनी पोस्ट पर समुचित अपवोट कैसे प्राप्त किये जाएँ।

जैसे जैसे स्टीम समुदाय बढ़ता जा रहा है, हम देख रहे हैं कि यहाँ रोज लाखों की संख्या में पोस्टें प्रकाशित हो रही है। परंतु रिवार्ड पूल की अपनी एक सीमा है। वोट करने वाले भी कुछेक पोस्ट ही देख या पढ़ पाते हैं। और फिर, कई लोग आसान या मुफ्त पैसा कमाने के प्रलोभन से इस प्लेटफोर्म पर आ जाते हैं और कम गुणवत्ता की, बिना प्रयास से तैयार, चोरी अथवा नक़ल की हुई पोस्टें और फोटो भी डालने लग जाते हैं। ऐसे में, कोई भी अपना समय निकृष्ट सामग्री पर व्यय नहीं करना चाहता है। हम सभी यहाँ एक-दूसरे से अच्छी सामग्री साझा करने आते हैं और उन अनेक विषयों पर चर्चा कर और प्रबुद्धजनों से संबंध स्थापित कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। अतः अवसर मिलने पर ,हम सभी एक अच्छे ग्रुप में रह कर, अच्छी संगत में रहते हुए, अपनी आय अर्जित करना चाहेंगे।

जब मैं यहाँ पर नया था तो मैं भी ऐसे सभी गुणों से सुशोभित समुदाय की तलाश में था। तब जैसे ही इस प्रकार का एक नया समुदाय बना, मैं तुरंत उससे जुड़ गया। और मुझे आप सबको यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि मुझे उस समुदाय ने आज तक निराश नहीं किया। वह मेरी उम्मीदों से भी बेहतर साबित हुआ। अच्छे लेखकों के साथ ही मोटी राशी के अपवोट भी बराबर मिलने लगे। देखते ही देखते यह समुदाय बहुत बड़ा हो गया। लेकिन सभी सदस्यों के साथ न्याय करने के लिए इसने एक नहीं अपितु कई सारी अपवोट बोटें बना कर सभी को रोज अपवोट करने की अपनी परंपरा को जारी रखा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि सभी सदस्य उत्कृष्ट गुणवत्ता का प्रकाशन जारी रखें। क्या आप भी ऐसे समुदाय का हिस्सा बनना चाहेंगे?

पोस्ट का शीर्षक देखकर ही आप समझ गए होंगे कि मैं किस समुदाय के संबंध में आपसे बात कर रहा हूँ। जी हाँ, @qurator ही वह समुदाय है जिसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है। इनकी बनाई @qurator बोट की कोडिंग दूसरों के लिए आज भी एक आदर्श है। अब तो सभी सदस्यों को उनकी भागीदारी के अनुसार अपवोट करने के लिए उन्हें अनेक टियरों में वर्गीकृत किया गया है। और उन टियरों के अनुसार अलग-अलग बोट भी है, और अलग-अलग अपवोट वेट प्रतिशत भी। आप सदस्यता और उसके लाभ को अधिक विस्तार से जानने के लिए इस आधिकारिक पोस्ट को अवश्य पढ़ें।


विशिष्ट समुदाय से जुड़ने के लाभ


सदस्यों को अनेक रूप से पुरस्कृत करने और सम्मानित करने के लिए अनेक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएं भी होती रहती है जैसे कि प्रत्येक सप्ताह व्यंजन-संबंधी पोस्टों के लिए "टेस्टी ट्यूसडे", फोटोग्राफी के लिए "फोटो फ्राइडे", प्रत्येक पखवाड़े कोई भी पोस्ट प्रोमोट करने के लिए "टॉस-अप थर्सडे" इत्यादि। इतना ही नहीं, दैनिक रूप से लगातार उत्कृष्ट पोस्ट का प्रकाशन करने वालों को "शाइनिंग क्युराईट ऑफ़ द वीक" से बड़ा ही सुंदर व्यक्तिगत बैनर देकर सुशोभित किया जाता है। और इन सबके विजेताओं को बड़े-बड़े अपवोट भी दिए जाते हैं।

इसके आलावा रोज ये दो चुनिंदा सदस्यों की पोस्टें अपने अकाउंट से रिस्टीम भी करते हैं, प्रतिदिन "डेली क्यूरेटर" में कुछ सदस्यों के चयनित ब्लॉग भी फीचर किये जाते हैं। उदाहरणार्थ कल के डेली क्यूरेटर #375 में मेरी भी एक पोस्ट का समावेश किया गया है। और ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। अनेकों बार इस प्रकार से आपके ब्लॉग को अनेक नवीन आँखों के समक्ष परोसने से आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा।

इसके डिसकोर्ड सर्वर में पोस्ट-प्रोमोशन चेनल का उपयोग कर भी आप कुछ सदस्यों के निश्चित अपवोट और प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इनके आलावा इस समुदाय के सदस्यों को समर्पित एक विशिष्ट पेड-अपवोट बोट भी है जो केवल इसके सदस्यों की सेवा के लिए है और वो मौजूदा बाजारू बोटों से बेहतर लाभ का अपवोट देती है। सदस्य इस बोट को यदि अपनी कुछ SP delegate भी करते हैं तो उससे प्राप्त राशी भी सदस्यों को वापस दे देती है।

आपको यह जानकर और अच्छा लगेगा कि @qurator स्टीम ब्लॉकचैन का विटनेस भी है और ये बहुत ही विश्वसनीय नोड संचालित करता है। और इससे होने वाली विटनेस आय इस समुदाय की मुख्य बोट @qurator की SP वृद्धि करने में प्रयुक्त की जाती है और कुछ अन्य सामुदायिक परियोजनाओं को डेलिगेट भी की जाती है। मैं भी इसे अपना विटनेस वोट देता हूँ।

नयी सदस्यता लेने पर आपको मेरी और से एक स्टीम का विशेष तोहफा


अगर आप इस अनन्य एवं अद्भूत समुदाय की सदस्यता लेना चाहते हो तो आप अब आवेदन कर सकते हैं। सदस्यता की योग्यता मात्र इतनी है कि आप हमेशा अच्छे और स्वीकार्य स्तर की पोस्ट लिखते हों और समुदाय के नियमों का पालन करते हों। आपकी पोस्ट या उसकी आंशिक सामग्री चोरी अथवा नक़ल की हुई न हो, थोथी या निम्न दर्जे की न हो, आदि सामान्य बातों का ध्यान रखना होगा। अपने आवेदन के साथ 4 स्टीम का सदस्यता शुल्क भेजना होगा जो कि आपको इस समुदाय की आजीवन सदस्यता प्रदान करता है। शुल्क भेजने के बाद कुछ ही दिनों में समुदाय के मोड़रेटर्स आपके ब्लॉग का अवलोकन कर उसकीं गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के पश्चात आश्वस्त होने पर ही आपको सदस्यता प्रदान करेंगे। लेकिन यदि आपकी सदस्यता मंजूर नहीं भी हो तो घबराने की बात नहीं है, आपका सदस्यता शुल्क आपको लौटा दिया जायेगा और आप अस्वीकृति का कारण जानकर उसे दूर कर दो सप्ताह बाद पुनः आवेदन कर सकते हैं।

इस सप्ताह नयी सदस्यता का आवेदन करने वालों के लिए उनकी सदस्यता की स्वीकृति के पश्चात, मेरी और से एक स्टीम का विशेष तोहफा दिया जाएगा। आपको सिर्फ करना यह होगा कि @qurator को 4 Steem का अपनी सदस्यता शुल्क भेजते समय MEMO में निम्न संदेश लिखना है:

referred by @xyzashu

आपकी सदस्यता स्वीकृत हो जाने पर आप मुझे सूचित करें, मैं आपको तुरंत 1 Steem प्रेषित कर दूंगा।

अब इससे अधिक तो मैं इस समुदाय की क्या प्रशंसा करूं?

हाँ, नवीनतम टियर संबंधित जानकारी और सदस्यता लेने की प्रक्रिया जानने के लिए ये पोस्ट अवश्य देखें:
https://steemit.com/qurator/@qurator/qurator-updates-1500-members-or-new-members-bonus-change-or-referral-bonus-still-active

कोई भी शंका होने पर आप क्यूरेटर के डिसकोर्ड में जाकर उसका निवारण कर सकते हैं।

मेरे उपरोक्त संदेश पर गौर करने के लिए आभार!

Sort:  

जरूर सदस्यता लेनी चाहिये । बडी काम की चीज है ।

जी, क्या आपने ली हुई है?

अभी आपकी पोस्ट देखकर वही काम तो कर रहे थे परंतू ४ स्टीम नही भेज पाये आज

अरे वाह! नेक कार्य में देरी कैसी?
ओह, यदि आपको फिलहाल लिक्विडिटी की समस्या है तो मैं आपको 4 स्टीम उधार दे सकता हूँ परंतु एक शर्त है। आप नियमित पोस्ट नहीं लिखते हैं और इस सदस्यता का पूर्ण फायदा लेने के लिए प्रतिदिन एक पोस्ट तो लिखनी ही पड़ती है। अतः आप सप्ताह की कम से कम पाँच पोस्ट लिखने का वादा करें तो मैं आपको सदस्यता की राशी उधार स्वरूप दे सकता हूँ।

Thank you for being here for me, so I can be here for you.
Enjoy your day and stay creative!
Botty loves you. <3

Thank you for your continued support of SteemSilverGold

जेसे अपने ने बताया @qurator समुदाय के बारे में इसप्रकार से तो यह बहुत अच्छा समुदाय है दोस्त मुझे steemit में जुड़े कुछ ही टाइम हुवा है क्या में भी जुड़ सकता हुँ

Posted using Partiko Android

यदि आपको यहाँ पर जुड़े हुए कम से कम दो सप्ताह बीत चुके हैं और आपने अपने अकाउंट से दस से अधिक पोस्टें प्रकाशित कर ली हैं, तो आप बिलकुल आवेदन कर सकते हैं।

Very good opertunity all steemers .Thank u for sharing this post.

Posted using Partiko Android

You're welcome! 😊

sneaky-ninja-sword-xs.jpg
Sneaky Ninja Attack! You have just been defended with a 44.76% upvote!
I was summoned by @xyzashu. I have done their bidding and now I will vanish...

woosh
A portion of the proceeds from your bid was used in support of @youarehope and @tarc.

Abuse Policy
Rules
How to use Sneaky Ninja
How it works

Congratulations! This post has been upvoted from the communal account, @minnowsupport, by xyzashu from the Minnow Support Project. It's a witness project run by aggroed, ausbitbank, teamsteem, someguy123, neoxian, followbtcnews, and netuoso. The goal is to help Steemit grow by supporting Minnows. Please find us at the Peace, Abundance, and Liberty Network (PALnet) Discord Channel. It's a completely public and open space to all members of the Steemit community who voluntarily choose to be there.

If you would like to delegate to the Minnow Support Project you can do so by clicking on the following links: 50SP, 100SP, 250SP, 500SP, 1000SP, 5000SP.
Be sure to leave at least 50SP undelegated on your account.

Hi @xyzashu!

Your post was upvoted by @steem-ua, new Steem dApp, using UserAuthority for algorithmic post curation!
Your UA account score is currently 3.937 which ranks you at #3797 across all Steem accounts.
Your rank has improved 166 places in the last three days (old rank 3963).

In our last Algorithmic Curation Round, consisting of 388 contributions, your post is ranked at #187.

Evaluation of your UA score:
  • You're on the right track, try to gather more followers.
  • The readers appreciate your great work!
  • Try to work on user engagement: the more people that interact with you via the comments, the higher your UA score!

Feel free to join our @steem-ua Discord server