पुलिस ने बताया कि आनंदन (23) मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी कार में सवार माकपा कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
गुरुवायूर (केरल): गुरुवायूर के नेनमेनी में माकपा के कथित कार्यकर्ताओं ने रविवार दोपहर आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आनंदन (23) मोटरसाइकिल पर जा रहा था तभी कार में सवार माकपा कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
ब्रह्मकुलम का रहने वाला आनंदन 2013 में माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था. भाजपा का आरोप है कि 2001 के बाद से केरल में उसके 120 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं जिसमें केवल कन्नूर में ही 84 मारे गए.
पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पिछले साल सत्ता संभालने के बाद से इनमें से 14 लोगों की हत्या हुयी है . माकपा हिंसा छेड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाती है. माकपा ने राजनीतिक हत्याओं में सरकार और पार्टी नेतृत्व की संलिप्तता से इंकार किया है.
(इनपुट - भाषा)
अगली स्टोरी
1.3 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने नाम 'नासा मिशन' के लिए भेजे
insert_comment ज्वाइन दा डिस्कशन
अगली स्टोरी
1.3 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने नाम 'नासा मिशन' के लिए भेजे
अंतिम अपडेट: रविवार नवम्बर 12, 2017 05:21 PM IST
1.3 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने नाम 'नासा मिशन' के लिए भेजे
जिन लोगों ने नाम भेजे थे उन्हें मिशन के लिए आनलाइन ‘‘बोर्डिंग पास’’ मुहैया कराए गए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिछले महीने नासा ने लोगों से कहा था कि वे अपने नाम भेजे जिसे मंगल जाने वाले ‘इनसाइट’ (इंटीरियर एक्सप्लोरेशन यूजिस सिसमिक इंवेस्टीगेशंस) मिशन पर भेजा जाएगा.
नई दिल्ली: अंतरिक्ष में रूचि रखने वाले 1 . 3 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने नाम नासा को भेजे हैं. ये नाम अगले साल मंगल ग्रह जाने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के यान में भेजे जाएंगे. पिछले महीने नासा ने लोगों से कहा था कि वे अपने नाम भेजे जिसे मंगल जाने वाले ‘इनसाइट’ (इंटीरियर एक्सप्लोरेशन यूजिस सिसमिक इंवेस्टीगेशंस) मिशन पर भेजा जाएगा. जिन लोगों ने नाम भेजे थे उन्हें मिशन के लिए आनलाइन ‘‘बोर्डिंग पास’’ मुहैया कराए गए थे.
नामों को एक सिलिकॉन वैफर माइक्रोचिप पर एक इलेक्ट्रानिक बीम की मदद से उकेरा जाएगा. चिप को इनसाइट लैंडर डेक के साथ लगाया जाएगा और यह हमेशा के लिए मंगल पर रहेगा. चिप को मंगल ग्रह जाने वाले इनसाइट मिशन पर ले जाया जाएगा जो कि अगले वर्ष पांच मई को रवाना होगा.
मंगल पर नाम भेजने के नासा के आह्वान पर बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपने नाम उसे भेजे थे. पूरे विश्व से नासा को कुल 2,429,807 नाम मिले थे. इसमें से सबसे अधिक 6,76,773 नाम अमेरिका से थे. इसके बाद चीन से 2,62,752 लोगों ने अपने नाम भेजे थे. इस मामले में भारत का स्थान तीसरा है जहां से 1,38,899 भारतीयों ने मिशन के लिए अपने नाम भेजे.
कैलीफोर्निया स्थित नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के ब्रूस बैनर्ड ने कहा, ‘‘मंगल अंतरिक्ष में रूचि रखने वाले सभी आयु के लोगों को रोमांचित करता है. यह मौका उन्हें उस अंतरिक्ष यान का हिस्सा बनने का मौका देगा जो मंगल ग्रह के बारे में अध्ययन करेगा.’’
अगली स्टोरी
क्लास खत्म होने के बावजूद भी पढ़ाते रहते थे मुक्तिबोध
insert_comment ज्वाइन दा डिस्कशन
अगली स्टोरी
बंद करें
Top
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://zeenews.india.com/hindi/india/over-1-3-lakh-indians-book-ticket-to-mars/350762