How Steem Price will Rise? - @mehta

in #steem6 years ago (edited)

How Steem Price will Rise?

हम सभी steemians यही सोचते रहते है कि steem की कीमत कैसे बढ़े और ये ओर ऊपर, ओर ऊपर कैसे जाए ? हम ऐसा क्या करे या Steemit,Inc. ऐसा क्या करे या हम सभी steemians ऐसा क्या करें ?

112.jpg
source

इसके लिए मेरा ऐसा सोचना है कि हमारे छोटे-मोटे प्रयासो से कुछ खास नहीं होने वाला है । इसके लिए कोई कुछ कर सकता है तो वो है Steemit,Inc. । जो कुछ या कहे की सब कुछ कर सकती है । अब आप कहेंगे वो कैसे ? तो आप इसे पढ़े, हो सकता है आप भी इन बातों से सहमत हो :-

यदि Steemit,Inc. ये बातें फैला दे (चाहे उसके लिए कोई भी माध्यम काम में लेना पड़े, जैसे प्रेस रिलीज़ या कुछ ओर) कि

  1. हमारे रोज के खर्च के लिए अब हमें steem नहीं बेचने पड़ेगें । हमारे सारे खर्चे हमारे विज्ञापन से प्राप्त आमदनी से पुरे हो जाते है और बल्कि हमें कुछ डॉलर बच भी जाते है । अभी हमें लगभग 100K $ विज्ञापन से प्राप्त हो रहे है ।
  2. अब हमारा पूरा ध्यान SMT (Smart Media Token) को लाने में है और हमारी पूरी टीम इस पर दिन रात काम कर रही है । हम अब अपनी टीम बढ़ाने की भी तैयारी में है जिससे SMT के काम में ओर तेजी आ सके और हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर सके । यदि ये कोई तारीख भी दे पाए, तो बहुत ही अच्छा रहेगा । ये नहीं भी हो पाए तो कम से कम लगभग महिना तो बता ही दे ।
  3. हम SPS HF21 में शुरू कर रहे है जिसमे हमने इस वर्ष 10% पूल को कम करके 5% का रखने का निर्धारित किया है । इसे हम देखेंगे की शरुआत कैसे रहती है उस हिसाब से इसे बढ़ाएंगे । यदि कुछ जरुरत हुई तो जो हमारे पास विज्ञापन से अतिरिक्त आमदनी बचेगी तो उससे इसमें पूर्ति की जाएगी ।
  4. हमारा विज्ञापन के द्वारा ऐसे ही आमदनी बढती रही तो हम steem वापिस खरीदकर उसे नष्ट (Burn) कर देंगे ।

यदि इनमे से कुछ भी या सभी बिन्दु प्रयोग में लाए जाते है तो निश्चित रुप से हमें steem की कीमत एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है ।
source

ऐसा मैं ही नहीं सोचता हूँ बल्कि हमारे कुछ बड़े steemians भी ऐसा ही सोचते है । उम्मीद है ऐसा कुछ steemit करेगा तो steem को कुछ तो पंख लग ही जाएंगे ।

यदि आप भी इन बातों से सहमत है तो इन बातों की इतना फैलाओ की Steemit,Inc. तक ये बात पहुँच जाए या फिर कम से कम अपने मित्रों या social मीडिया तक तो ये बाते पहुँच ही जाए ।

आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, बाकि जुड़ावों के लिए आप मेरा ब्लॉग देख सकते है उसमे आपको विवाह समारोह की सजावट से जुडी बहुत सी पोस्ट मिल जाएगी । आप चाहे तो उन सजावटो का उपयोग अपने मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते है मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है । अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :

  1. https://steemit.com/travel/@mehta/golden-temple-shri-shankheshwar-parshwath-falna-outing-travel-series-10
  2. https://steemit.com/travel/@mehta/jahaj-mandir-mandavla-jalore-outing-travel-series-9
  3. https://steemit.com/travel/@mehta/pavapuri-tirth-jeev-maitri-dham-in-sirohi-outing-travel-series-8

Steem on Moon Steeming

Footer mehta.gif

Sort:  

I wish I could understand what you write.

Yes, you can by translating it by google. It is Indian language Hindi.

पता नहीं मेहता जी अब स्टीम का उद्धार होगा भी या नहीं।
क्या आप एक ब्लॉग बना सकते हो जिसमें हम भारतीयों को यह जानकारी मिल सके कि कैसे अपने स्टीमीट अकॉउंट से स्टीम विड्राल करके अपने बैंक खाते में डालें।

Posted using Partiko Android

@himalayanwomb ये तो किसी को भी नहीं मालूम की क्या होगा.
हाँ क्यों नहीं ? क्या आपको जानकारी चाहिए ? तो मैं आपको दे सकता हूँ .

मैं बस यही जानना चाहता हूँ कि जो स्टीम मेरे पास है उसे अपने बैंक अकॉउंट में कैसे ट्रांसफर करूँ। मैंने लगभग डेढ़ साल पहले स्टीम अकॉउंट बनाया है और तब से एक बार भी पावर डाउन नहीं किया।

Posted using Partiko Android

आप चाहे तो उसे किसी और मिलने वाले को बेच सकते है या मुझे भी दे सकते है या फिर आप इसे instashift.io पर बेच कर सीधे अपने अकाउंट में पैसे ले सकते है.
मैं steem को BTC में बदलता हूँ (binance.com treading website), फिर इसे यही पर USDT में बदलकर इसको wazirx.com पर भेज देता हूँ और फिर wazirx के P2P plateform से रूपये अपने बैंक अकाउंट में आ जाते है.
आप जैसा पसंद आए, आप वैसे कर सकते हो .

Binance और बाकी प्लेटफार्म पर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी लगता है?. आपके हिसाब से जिसने कभी पैसा withdrawl नहीं किया हो उसे कोनसा ऑप्शन चुनना चाहिए?.इतने प्लेटफॉर्म सुनकर लग रहा है कि पक्का कहीं गलती हो सकती है मुझसे।
अच्छा यह भी बताइए कि 100 स्टीम पावर का क्या रेट चल रहा है मार्किट में। मतलब 100 के बदले कितना मिलेगा।
जानकारी के लिए धन्यवाद मेहता जी

Posted using Partiko Android

Instashift.io ठीक रहेगा फिर तो.
अभी शायद 25 रूपये / steem रेट है. instashift पर देख लो.
मैं तो binance ही काम में लेता हूँ.

ओके, मैं समझता हूँ इन सभी प्लेटफार्म कोऔर कुछ प्रॉब्लम महसूस होगी तो फिर से परेशान करूँगा। धन्यवाद मेहता जी

Posted using Partiko Android

You got a 53.47% upvote from @joeparys! Thank you for your support of our services. To continue your support, please follow and delegate Steem power to @joeparys for daily steem and steem dollar payouts!

This post has received a 34.81 % upvote from @boomerang.

Congratulations @mehta!
Your post was mentioned in the Steem Hit Parade in the following category:

  • Upvotes - Ranked 8 with 1242 upvotes

You got a 94.95% upvote from @spydo courtesy of @mehta! We offer 100% Payout and Curation. Thank you.