There are approximately 10,00,00,00,000 stars in every galaxy of our Observable Universe, which means about 10,000 stars present in the universe for every single sand particles in the Earth. And we also know that there are trillions of planets present in every galaxy where life is possible and many of them are become advanced now, but still we have not found the alien civilization.
We call this theory of aliens being or not, "The Fermi Paradox".
Now there is a question comes in our mind that if 200,00,00,000,000 stars in our Galaxy those are of our Sun Size and on average every 5 of these stars have a Habitable Planet where life can be possible. But still we have not found any evidence of the existence of any civilization in these planets till date.
So let's know about it.
Interstellar traveler is very difficult, because for that we need a very advanced space ship, which is not possible in our current technology. Even if we make a such space ship which runs the speed of light, then we will take thousands of years to reach nearest stars, that means we have to create such space ship which keeps humans alive for thousands of years. Even if we also develop technology that can reach us habitable planet after thousands of years of journey, then it may happen that life is not be there exist.
Because the Planet we see from the Earth today is a scene of their past and maybe there is no habitable situation today, so the speed of light is also not more useful for us.
Let us talk about "The Fermi Paradox" about the solution..
Solution Number - 1 The Zoo Hypothisis
According to this theory, Intelligent Life in the universe had developed in Type 3 Civilization in millions of years ago and that civilization has so far been controlled throughout the universe, and it may be that they have preserved humans in the earth.
Just as we create National Parks and Zoo to save some of the Earth's species from extinction, in the same way these advanced civilization has preserved us here and they are keeping an eye on us. But they hides themselves from us, maybe he is watching to grow us, and he will come in front of us when we will develop ourselves to the standards which he has created.
Solution - 2 Aliens are sending signals to us but we are not able to hear them.
SETI (Search for Extra Terrestrial Intelligence) This is a special organization that is made for the search of aliens civilization. The work of this organization is to find the aliens signals coming to Earth, and they also get many mysterious signals coming from space.
But they have not received any signals that we can call a message sent by aliens. In this situation the scientists of SETI says that we can figure out that by imagining, why we have not been able to communicate any alien civilization till date. He believes that maybe the aliens are very advanced and they are using some other medium to send message which we not understand. Humans are only monitoring signal of radio waves and we are also sending signals in space through the radio waves, but the Radio Wave may have been outdated for aliens and now they uses neutron, laser or Galaxy Internet for communication which is faster than the radio waves, and which beyond our understanding or it may also happens that aliens is not advanced that they will able to send signal to the universe.
In September 1928, Carl Sagan had said that aliens might be communicate at very slow speeds or at very fast speed those we can not even recognize after many efforts. If any civilization takes one year to communicate a single word, then it is a very week signal for us which we can not recognized.
Solution number - 3 Aliens are not interested for us.
Maybe Aliens is not interested in us. We think that Alien Civilization are interested in humans, it can also be our delusion.
It may also be that they are not interested in us, because the universe has a better planet than the Earth, which is more interesting for aliens. If aliens civilization is able to travel with the speed of light, then they must be so advanced to us that they will find a better place than earth or they have become so advanced that they do not have all these things for them now. And they may have created Simulation Universe for themselves, or perhaps they have uploaded their consciousness into a computer program and they are like to be live in same.
That means, they are not interested in us.
Solution Number - 4 The Rare Earth Hypothesis
It is also possible that our earth is the unique and this is the only place where there are intelligent life lives. The correct distance of the Earth from the sun changes its weather, trees present in it, environment and the carbon compounds are the components who has made life possible in the earth.
It may be that all these things have not been possible in the other Planet and the process of starting life can not be started there. The Earth is a very special planet in itself, and if it is so, there is no other life in the universe than the Earth.
Now we will destroy ourselves or wait for a developed, happy future for us. It will be known only with time.
Solution Number - 5 We are living in a Computer Simulation
This world be not realistic, maybe we all are living in a computer program. The things which around us here, are not realistic. This theory has been the most controversial theory of "The Fermi Paradox", and there is often a debate among the researchers in accepting or rejecting it.
In 2003, Professor Nick Bostrom of Oxford University kept this Simulation Hypothesis theory in front of the world.
According to this theory, we all live in a computer simulation such as video games, and we are like a character in this video game, which is designed for a special purpose. It may be that advanced civilization has kept us in this simulation world and we have not got the aliens because they have not created such a program in it.
But why would they want to keep us in the simulation word? There can be many reasons behind this!
One of the reasons is that maybe they are watching their past and that they are watching development by their ancestors and we are only part of their computer.Regardless of the reason, but it can also be a solution to understand Paradox's answer.
Which of these solutions did you like most and why tell us in a comment?
image source: https://www.pexels.com and https://giphy.com
ThankYou
क्या आप जानते हैं?
हमारे ऑबसरबेबल यूनिवर्स के हर Galaxy में लगभग 10, 00,00,00,00,000 तारे मौजूद हैं, यानी पृथ्वी में मौजूद हर एक रेत के कण के लिए ब्रह्मांड में करीब 10,000 तारे
है, और हम यह भी जानते हैं कि प्रत्येक Galaxy में खरबों की संख्या में प्लेनेट मौजूद हैं, जहां जीवन संभव है और उनमें से बहुत सारे अब एडवांस भी हो गए होंगे। लेकिन फिर भी हमें आज तक एलियन क्यों नहीं मिले हैं।
एलियन के होने के इस विरोधाभास को हम "The Fermi Paradox" कहते हैं।
पर अब यहां एक सवाल आता है कि, अगर सिर्फ हमारे Galaxy में ही 200,00,00,00,000 तारें हमारे सूर्य के आकार के हैं और औसतन इनमें से हर 5 में सितारे के पास एक हैबिटेबल प्लेनेट मौजूद है, जिसमें जीवन मौजूद हो सकता है। परंतु फिर भी हमें आज तक उनके होने के कोई सबूत क्यों नहीं मिले हैं।
तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
इंटरस्टेलर ट्रेब्लर बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए हमें अत्याधुनिक स्पेस शिप की जरूरत पड़ेगी, जिसकि रचना करना हमारे वर्तमान टेक्नोलॉजी में संभव नहीं है। अगर हम किसी तरह है ऐसे ही स्पेस शिप की रचना कर भी लेते हैं जो लाइट की स्पीड चलते हैं, तो भी हमें हमारे नजदीकी सितारें तक जाने में हजारों साल लग जाएंगे, यानी हमें ऐसे स्पेस शिप की रचना करनी होंगी जो मनुष्य को हजार सालों तक जीवित रख सके। अगर हम ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर भी लेते हैं जो हजारों सालों के सफर के बाद किसी हैवीटेबल प्लेनेट तक पहुंच सकें, तो हो सकता है कि वहां जीवन बचा ही ना हो।
क्योंकि जिस प्लेनेट को आज हम पृथ्वी से देख रहे हैं वह उसके बीते हुए समय का एक दृश्य है। हो सकता है आज वहां ऐसी परिस्थिति ना हो, तो लाइट की स्पीड भी हमारे लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।
आइए बात करते हैं "The Fermi Paradox" के सलूशन के बारे में।
सलूशन नंबर - 1 दा जू हाइपोथिसिस
इस थ्योरी के अनुसार ब्रह्मांड में इंटेलिजेंट लाइफ आज से अरबो साल पहले टाइप 3 सिविलाइजेशन में विकसित हो चुकी थी, और उन सिविलाइजेशन का अब तक पूरे यूनिवर्स में कंट्रोल हो चुका है, और हो सकता है कि उन्होंने ही पृथ्वी में इंसानों को संरक्षित रखा हो।
जिस प्रकार हम पृथ्वी के कुछ प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाने के लिए नेशनल पार्क और जुहू का निर्माण करते हैं, उसी तरह इन एडवांस सिविलाइजेशन ने हमें यहां संरक्षित किया है और वह हम पर नजर रखे हुए हैं। लेकिन वह खुद को हमसे छुपाते हैं शायद वह हमें विकसित होते हुए देख रहे हैं, और वह हमारे सामने तब आएंगे जब हम उनके द्वारा बनाए गए मानकों तक खुद को विकसित कर लेंगे।
सलूशन नंबर - 2 एलियन हमें सिग्नल भेज रहे हैं लेकिन हम उन्हें सुनने के काबिल नहीं है।
SETI यानी (सर्च फॉर एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस) यह एक खास संगठन है जिसे एलियंस सभ्यता की खोज के लिए बनाया गया है। इस संगठन का कार्य पृथ्वी में आने वाले एलियन सिग्नल का पता लगाना है। और इन्हें अंतरिक्ष से आने वाली कई रहस्यमई सिग्नल मिले भी हैं। लेकिन इन्हें आज तक ऐसे सिग्नल नहीं मिली जिन्हें हम एलियन द्वारा भेजे हुए संदेश कह सके। इस स्थिति में SETI के वैज्ञानिक कहते हैं कि, हम एक छोटी सी कल्पना कर यह जान सकते हैं कि क्यों हमसे आज तक एलियन कम्यूनिकेट नहीं कर पा रहे हैं।
उनका मानना है कि शायद एलियंस हमसे काफी एडवांस हैं और वह संदेश भेजने के लिए किसी और माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम मनुष्य केवल रेडियो वेव्स के सिग्नल को ही मॉनिटर कर रहे हैं और हम स्वयं भी रेडियो वेव्स के द्वारा स्पेस में सिग्नल भेज रहे हैं, किंतु हो सकता है रेडियो वेव एलियन के लिए आउटडेटेड हो गया हो और अब वह कम्युनिकेशन के लिए न्यूट्रॉन, लेजर सिग्नल या फिर Galaxy इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हो जो रेडियो वेब से तीव्र है, और हमारी समझ के बाहर या फिर एलियंस इतने एडवांस है ही नहीं कि वह रेडियो वेव के सिग्नल को भेज सके।
सन 1928 में कॉल सहगल ने कहा था कि शायद एलियंस बहुत धीमी गति या बहुत तेज गति से संचार कर सकते हैं।
जिन्हें हम अनेक प्रयासों के बाद भी पहचान नहीं सकते हैं। यदि कोई सिविलाइजेशन एक शब्द को संचार करने में 1 साल का समय लगाती है तो वह हमारे लिए इतना धीमा सिग्नल है कि हम उस मैसेज को रिकॉरगनाइज नहीं कर सकते है।
सलूशन नंबर - 3 शायद एलियन हम पर रुचि ही ना रखते हो।
शायद एलियन हम पर रुचि ही ना रखते हो। एलियन सिविलाइज़ेशन हम इंसानों पर रुचि रखती है यह हमारा भ्रम भी हो सकता है।
हो सकता है कि वो ब्रह्मांड में हमसे ज्यादा बेहतर प्लेनेट में रुचि रखते हैं, क्योंकि ब्रह्मांड में पृथ्वी से ज्यादा बेहतर संभावनाओं वाले प्लेनेट मौजूद है जो कि एलियन के लिए ज्यादा दिलचस्प हैं।
अगर कोई एलियन सिविलाइज़ेशन लाइट की स्पीड से ट्रैवल कर पाने में सक्षम है तो वह हमसे इतने एडवांस जरूर होंगे कि वह हमसे भी ज्यादा बेहतर जगह की तलाश कर लेंगे या फिर वो इतने एडवांस हो गए होंगे कि उनके लिए अब यह सब चीज माइने ही नहीं रखती होगी और उन्होंने शायद अपने लिए सिमुलेशन यूनिवर्स का निर्माण कर लिया हो, शायद उन्होंने अपनी चेतना को एक कंप्यूटर प्रोग्राम में अपलोड कर दिया हो और उनको वहीं रहना पसंद हो।
यानी आब उनको हम पर कोई दिलचस्पी ही नहीं है।
सलूशन नंबर - 4 हमारी पृथ्वी सबसे अनोखी है।
हो सकता है कि हमारी पृथ्वी सबसे अनोखी है और केवल यही मात्र एक ऐसी जगह है जहां पर इंटेलिजेंट लाइफ रह रही हो। पृथ्वी की सूर्य से सही दूरी, इसके मौसम में बदलाव लती है, इसमें मौजूद पेड़, वातावरण तथा कार्बन यौगिक यही वह इंग्रेडिएंट है जिन्होंने पृथ्वी में जीवन को संभव बनाया है।
हो सकता है दूसरे प्लेनेट में ये सब संभव ना हो पाया हो और वहां जीवन की शुरुआत की प्रक्रिया शुरू ना हो पाई हो। पृथ्वी अपने आप में बहुत ही खास ग्रह है और अगर ऐसा है तो पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड में कहीं और जीवन मौजूद नहीं है। तो शायद हम ही इस ब्रह्मांड की पहली सिविलाइजेशन है
अब हम स्वयं को तबाह कर लेंगे या हमारे लिए एक विकसित, खुशहाल भविष्य प्रतीक्षा कर रहा है। यह तो हमें वक्त के साथ ही पता चलेगा।
सलूशन नंबर - 5 शायद यह संसार वास्तव ही नहीं है।
शायद हम सब एक कंप्यूटर प्रोग्राम में रह रहे हैं। यहां हमारे आस-पास मौजूद चीज वास्तव नहीं है। यह थ्योरी फरमी पैराडॉक्स के सबसे विवादित थ्योरी रही है और इसके मानने या ना मानने के पीछे अक्सर शोधकर्ताओं में बहस चलती रहती है।
सन 2003 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निक बोस्टरोम ने सिमुलेशन हाइपोथिसिस थ्योरी को दुनिया के सामने रखा था। जिसका नाम उन्होंने "द सिमुलेशन हाइपोथिसिस रखा"।
इस थ्योरी के अनुसार शायद हम सब एक कंप्यूटर सिमुलेशन में रहते हैं जैसे की वीडियो गेम, और हम इस वीडियो गेम के एक पात्र की तरह है, जिसे एक खास मकसद के लिए बनाया गया है। हो सकता है कि एक बहुत एडवांस सिविलाइजेशन ने हमें इस सिमुलेशन वर्ल्ड में कैद कर के रखा हो और हमें एलियंस इसलिए नहीं मिले हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई प्रोग्राम बनाया ही नहीं है।
परंतु आखिर वह हमें सिमुलेशन वर्ड में क्यों रखना चाहते हैं? तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं!
उनमें से एक कारण यह है कि शायद वो हमारे द्वारा अपने भूतकाल को देख रहे है और हो सकता है कि वह अपने पूर्वजों द्वारा विकास को देख रहे हैं और हम उनके कंप्यूटर का एक मात्र हिस्सा हो। वजह चाहे जो भी हो लेकिन यह भी पैराडॉक्स के जवाब को समझने के लिए एक सलूशन हो सकता है।
आपको इन सलूशन में से कौन सा सलूशन सबसे सही लगा और क्यों हमें कमेंट में जरूर बताएं
Very informative.
Thank you very much
Very nyc keep it
Thankyou for such a knowledgeous post.
information with quality keep it up