एक प्राइवेट स्कूल के सातवीं क्लास की छात्रा के साथ टीचर की छेड़खानी

in #rapist6 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके सामने कुछ शर्मनाक खबर लेकर हाजिर हुए हैं आज हम बात करेंगे बनारस की 12 वर्ष की छात्रा के साथ मंगलवार को क्लास टीचर ने छेड़खानी की 12 साल की लड़की के पिताजी मुंडवा दी के थाने में बिहार के निवासी और कदवा में रहने वाले आदित्य मौर्य के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया यह बात सुनते ही पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया

image source
और आपके ऊपर चारों तरफ ढूंढने का काम करना शुरु कर दिया और ऐसे में ही उस आरोपी टीचर को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया ऐसे गिरोह में और शर्मनाक घटनाओं के कैटरीना को सुनते ही से हमें कितनी शर्म आती है न जाने हवस के पुजारी ऐसे काम को इंसान

image source
कैसे देते हैं जबकि कोई माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल क्लास में भेजते हैं लेकिन वहां के शैतान ऐसे कारनामे को अंजाम देते हैं अब इनका भरोसा कैसे किया जाए उस शैतान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है तो दोस्तों आपको मेरी इमेज कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो प्लीज आप मुझे फॉलो करना ना भूले ताकि मैं आपको ऐसे ही न्यूज़ देने की कोशिश करूंगा धन्यवाद

Sort:  

The is awesome. We have a great community because of people like you.

You got a 3.62% upvote from @postpromoter courtesy of @fallen1!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker websitevote for @yabapmatt for witness! for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please