हम लोग स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए गए थे. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एक बहुत ही बड़ी प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की बनायीं हे. वहा पर बहुत ही ज्यादा तादात में लोग इस प्रतिमा को देखने के लिए आते हे. और बहुत ही ज्यादा वहा पर सभी लोग दूर दूर से और बहार से भी इस को देखने के लिए आते हे. और इस प्रतिमाँ की ऊंचाई ८२ मीटर दी गई हे. और पास में ही नर्मदा डेम बनाया गया हे. इस की ऊंचाई १३८ मीटर की ऊंचाई हे. और हमने यहाँ पर एक फोटो भी गिराया हे. हम लोगो को यहाँ पर जा कर बहुत ही मजा आया और यह देखने जैसा हे. जो हमने इस प्रतिमा के साथ फोटो भी गिराई हे. जो आप देख सकते हे। इस फोटो को हमने redmi note 7 प्रो मोबाइल से गिराया गया हे।
Sort: Trending