मुकेश अंबानी बीते 12 महीनों के दौरान ताबड़तोड़ 12 डील की हैं, जिनमें उन्होंने कई कंपनियों को खरीद लिया है।
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बीते 12 महीनों के दौरान ताबड़तोड़ 12 डील्स का ऐलान किया है, जिनके माध्यम से उन्होंने कई कंपनियों को खरीद लिया है। इसके लिए उन्होंने लगभग 29 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने कंज्यूमर्स को ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स की पेशकश के लिए यह दांव चला है।
कंपनी कब डील साइज
केमरॉक इंडस्ट्रीज जून, 2017 670 करोड़ रुपए
बालाजी टेलीफिल्म्स (24.9% स्टेक) जुलाई, 2017 413 करोड़ रुपए
आरकॉम दिसंबर, 2017 17300 करोड़ रुपए
इंडियन फिल्म कंबाइन (65% स्टेक) फरवरी, 2018 1105 करोड़ रुपए
इरोज इंटरनेशनल (5% स्टेक) फरवरी, 2018 15 करोड़ डॉलर
सावन मार्च, 2018 1 अरब डॉलर
जेनेसिस लग्जरी फैशन (5% अतिरिक्त स्टेक) मार्च, 2018 35 करोड़ रुपए
कायोस टेक्नोलॉजिज (16% स्टेक) मार्च, 2018 70 लाख डॉलर
एम्बाइब (72.7% स्टेक) अप्रैल, 2018 18 करोड़ डॉलर
रिया रिटेल जून, 2018 203 करोड़ रुपए
आलोक इंडस्ट्रीज जून, 2018 5000 करोड़ रुपए
रेडियस कॉर्प जून, 2018 7.5 करोड़ डॉलर
कंपनियां खरीदने में खर्च किए 29 हजार करोड़ रु
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुआई में कंपनी बीते एक साल के दौरान कंपनियां या उनकी स्टेक खरीदने पर लगभग 4.21 अरब डॉलर यानी 28,900 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। आरआईएल द्वारा की गईं इस डील्स में शामिल 10 कंपनियां कंज्यूमर बिजनेस से जुड़ी हैं। अंबानी भारत की मौजूदा बैड लोन की समस्या को भुनाने के मूड में है, जिस क्रम में टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के अलावा एक कार्बन फाइबर फर्म और अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी आरकॉम की कई एसेट्स खरीदने की डील की है।