गमों का एक पल छाले जिगर के फोड़ देता है ।
जरा सा दर्द बेटी का पिता को तोड़ देता है ।
बलाएं बेटियों की शीश पर अपने चढ़ा कर वो,
जहां तक वश चले तूफान का रुख़ मोड़ देता है ।
उठी डोली, बहे आंसू, पराई हो गई बेटी,
कलेजा थाम, किस्मत के सहारे छोड़ देता है ।
जिसे महफूज़ रक्खा था ज़माने की हवाओं से,
उसी का अजनबी लोगों से रिश्ता जोड़ देता है ।
दुआ खामोश है उसकी असर लेकिन बड़ा गहरा,
फ़रिश्तों को दुआ के मामले में होड़ देता है ।
A moment of sorrows cleaved the liver.
A little pain breaks the daughter's father.
Keep your head on the head of the daughters.
As far as the storm goes on, he turns to the storm.
Woke up, tears of tears, my daughter has come.
My heart leaves the support of destiny.
From the winds of the world that had been preserved,
He adds a relationship to the strangers.
Prayer is silent, its effect but very deep,
The Angels competing in the case of prayer.