महिला / पीरियड / चित्र : / woman / period / picture :

in #mgsc6 years ago

महिला / पीरियड / चित्र :
IMG_20180909_185447_760.jpg
इस दुनिया में भगवान ने स्त्री और पुरुष दो जातियां बनाई है और ये दोनों एक दुसरे के पूरक माने जाते है लेकिन स्त्री और पुरुष में कुछ भिन्नताएं होती है जो उन्हें एक दुसरे से अलग बनाती है |जैसा की हम सभी जानते है की महिलाओं में हर महीने मासिक धर्म होता है और यह एक ऐसी प्राकृतिक क्रिया है जो किसी भी महिला में होना बेहद ही अनिवार्य है |आमतौर पर मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनके लिए महीने के वो तीन चार दिन बड़ी ही मुश्किल से बीतते है और उस दौरान बहुत से लोग महिलों को अपवित्र भी मानते है|
परंतु यदि महिलाओं के साथ ये समस्या ना हो तब महिलाओ को और बड़ी परेशानी का अनुभव करना पड़ता हैं क्योंकि हर महिला का सपना होता है की उसे मातृत्व का सुख प्राप्त हो और यदि महिलाओं में मासिक धर्म ना हो तो गर्भधारण नहीं हो सकता इसीलिए महिलाओ को मासिक धर्म आना बहुत जरुरी होता हैं|
लेकिन आज हम आपको एक महिला के बारे में बताने वाले है जिसने अपने मासिक धर्म से निकलने वाले खून के साथ कुछ ऐसा काम कर दिखाया जिसके बाद कई लोग तो उसकी प्रशंसा कर रहे है तो वहीँ कुछ लोग उसके काम को शर्मनाक भी बता रहे है |
दरअसल ये मामला है अमेरिका की रहने वाली एक महिला का, जिसका नाम है टिमी पाली है, जो की एक पेंटर है और उसने कारनामा ये किया है की उसने अपने पीरियड से निकलने वाले खून से एक अद्भुत पेंटिंग को जीवंत कर दिया है |जानकारी के मुताबिक टिमी पाली करीब 4 महीनों से अपने पीरियड के ब्लड को इकठ्ठा कर रही थी। जिसके बाद उसी पीरियड के ब्लड से चार कैनवास पर गर्भ में पल रहे बच्चे का एक खुबसूरत चित्र बनाया।
वही इस पेंटिंग के बारे में जब टिमी पाली से पूछा गया की उन्हें ये विचार कैसे आया। तो उनका जवाब था कि उनके मन में ये विचार लोगों को मातृत्व से रूबरू कराने के लिए आया था और उसके बाद वे बिना कुछ सोचे समझे एक कैनवास लेकर उस पर अपने ही पीरियड के ब्लड के एक शिशु, जो की एक माँ के गर्भ में पल रहा है उसकी तस्वीर उकेर दी | टिमी का कहना है की महिलाओं में होने वाले इस पीरियड को लोग अलग अलग नजरिये से देखते है कई लोग तो इसे गंदा समझते है तो वही कुछ लोग पीरियड के दौरान महिलाओं को अपवित्र समझते है। जबकि हर कोई इस बात से वाकिफ है की इसी पीरियड के ब्लड से एक पुरुष पिता बनता है और एक स्त्री माँ बनती है। तो फिर ये ब्लड अपवित्र कैसे हो सकता है | इसीलिए महिला ने अपने पीरियड के ब्लड से ये शानदार पेंटिंग बना डाली है |
वही महिला द्वारा बनाई गई पेंटिंग की सच्चाई जानने के बाद जहाँ कुछ लोग उनके सोच की तारीफ कर रहे है तो वही ऐसे लोगो की भी कमी नहीं है जो महिला के इस सोच और काम को शर्मनाक साबित करने में जुटे हुए है |
IMG_20180909_185009_815.jpg
In this world God and woman have created two castes and these two are considered to be complementary to each other, but there are some differences between the man and the woman which separates them from each other. As we all know that in every women Month is a menstrual cycle and it is such a natural action that anyonEven in women, it is very compulsory. Usually, during menstruation, women have to face many kinds of problems, for them, those three to four days of the month are very difficult to pass, and during that time many people are also disinterested in women Believe it
But if women do not have this problem then women have to experience more trouble because every woman has a dream that she can get the pleasure of motherhood and if women do not have menstruation then pregnancy can not be done, therefore women It is very important to have menstruation.
But today we are going to tell you about a woman who has done something like this with blood released from her menstruation, after which many people are praising her, so some people are also telling her work as shameful.
Actually this is the matter of a woman living in America, whose name is Timi Pali, who is a painter and has done an event that she has made a wonderful painting alive from the blood that came out of her period. Accordingly, TImi Pali was collecting his period blood for about 4 months. After that, from the same period of blood the four canvas made a beautiful picture of the baby born in the womb.
The same thing about Tinti Pali when asked about how this idea came to him. So the answer was that in their minds these thoughts came to make people maternity and after that they could take a canvas without any thought and a child of their own period of blood, which was a moment of birth in a mother's womb. Has been photographing his photo. Timmy says that this period in women is different from the peopleMany people see it as dirty, so some people think that women are unholy during the period. .While everyone is aware that from this period blood, a male father becomes father and a woman becomes a mother. Then how can this blood be unholy? That is why the woman has made this splendid painting from her period of blood.
After knowing the truth of the painting made by the same woman, where some people are praising their thinking, there is no shortage of such people who are engaged in proving the woman's thinking and actions as embarrassing.