*कुछ चीजें समीप जाने पर बगैर मांगे मिल जाती है,*

in #love9 years ago

कुछ चीजें समीप जाने पर बगैर मांगे मिल जाती है,
जैसे जल के पास शीतलता,
वृक्ष के पास छांव,
अग्नि के पास गर्माहट,
पुष्प के पास कोमलता,
चंदन के पास सुगंध
फिर भगवान् या गुरु से मांगने की बजाये आप निकटता बनायेंगे तो सब कुछ अपने आप मिलना शुरू हो जायेगा