नमस्कार दोस्तों मैं आज एक और नई खबर लेकर आया हूं जो कि आशा करूंगा कि आपको बेहद पसंद आएगी मैं अपनी खबर सुनाने से पहले आपकी खबर ले लेता हूं कैसे हो दोस्तों सब ठीक है ना मैं आशा करूंगा कि आगे भी आप सब ऐसे ही ठीक रहोगे तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए मैं अपनी खबरें आपके सामने पेश करता हूं आज की खबर में है कि देसी मुर्गी तो चलिए देसी मुर्गी के बारे में कुछ जानते हैं यह देसी मुर्गी लोग इसलिए पलते हैं कि जो उनका होम बिजनेस है यानी के घर बैठे पैसे कमाने का एक नया तरीका है।
देखा जाये तो यह देसी मुर्गी पालन व्यवसाय तीन चीज़ों के लिए किया जाता है । मांस के लिए , अंडा के लिए और अंडा मांस दोनों के लिए , कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना हमारा उद्देश्य है तथा इसके लिए हमें चाहिए के हम सही देसी नस्लों के मुर्गी का चयन करें ।
हिंदुस्तान में यह तरीका काफी बहुत लोगों ने अपनाया है और इसमें प्रॉफिट भी बहुत है देसी मुर्गी का पालन लोग इसलिए करते हैं कि यह तीन हिस्सों में काम आती है 1 मांस के लिए 2 अंडे के लिए 3 अंडा मांस के लिए और दोस्तों देसी मुर्गी की अच्छी बात तो यह पालने की अच्छी बात तो यह है अगर हम 12:15 अंडे पर को बिठा दिया तो वह बच्चे 21 दिन में बन जाते हैं और इसका पालन करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती सुबह शाम और दोपहर को पानी पिलाओ खाना दो इसका खाना यह है कि जो बाजरी भी है जो के ज्वार भी है गेहूं भी है पालतू देसी मुर्गी की फेवरेट है गुंदा हुआ आटा इस से बहुत खाती है।
चलिए दोस्तों अब मैं आपसे विदा लूंगा अगर आपको ऐसी ही नई खबरें मैं आप तक पहुंचाता रहूंगा तो प्लीज फॉलो कीजिए @liferacer1 और आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो वोट भी दे दीजिए आपका धन्यवाद।
very nice information, i really don't know about it ..... ;-)
@adityajainxds
Thanks... @adityajainxds
Wow amazing post @liferacer1
Thanks... @salove
Nice post @liferacer1
Thanks.. @lmmover
I love desi chicken
Thanks. @taufeeq