Information about indigenous hen

in #life7 years ago (edited)

desi-murgi-768x576.jpg

Images via

नमस्कार दोस्तों मैं आज एक और नई खबर लेकर आया हूं जो कि आशा करूंगा कि आपको बेहद पसंद आएगी मैं अपनी खबर सुनाने से पहले आपकी खबर ले लेता हूं कैसे हो दोस्तों सब ठीक है ना मैं आशा करूंगा कि आगे भी आप सब ऐसे ही ठीक रहोगे तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए मैं अपनी खबरें आपके सामने पेश करता हूं आज की खबर में है कि देसी मुर्गी तो चलिए देसी मुर्गी के बारे में कुछ जानते हैं यह देसी मुर्गी लोग इसलिए पलते हैं कि जो उनका होम बिजनेस है यानी के घर बैठे पैसे कमाने का एक नया तरीका है।

देखा जाये तो यह देसी मुर्गी पालन व्यवसाय तीन चीज़ों के लिए किया जाता है । मांस के लिए , अंडा के लिए और अंडा मांस दोनों के लिए , कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना हमारा उद्देश्य है तथा इसके लिए हमें चाहिए के हम सही देसी नस्लों के मुर्गी का चयन करें ।

हिंदुस्तान में यह तरीका काफी बहुत लोगों ने अपनाया है और इसमें प्रॉफिट भी बहुत है देसी मुर्गी का पालन लोग इसलिए करते हैं कि यह तीन हिस्सों में काम आती है 1 मांस के लिए 2 अंडे के लिए 3 अंडा मांस के लिए और दोस्तों देसी मुर्गी की अच्छी बात तो यह पालने की अच्छी बात तो यह है अगर हम 12:15 अंडे पर को बिठा दिया तो वह बच्चे 21 दिन में बन जाते हैं और इसका पालन करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती सुबह शाम और दोपहर को पानी पिलाओ खाना दो इसका खाना यह है कि जो बाजरी भी है जो के ज्वार भी है गेहूं भी है पालतू देसी मुर्गी की फेवरेट है गुंदा हुआ आटा इस से बहुत खाती है।

country-chicken-farm-feed-600x400.jpg

Images via

चलिए दोस्तों अब मैं आपसे विदा लूंगा अगर आपको ऐसी ही नई खबरें मैं आप तक पहुंचाता रहूंगा तो प्लीज फॉलो कीजिए @liferacer1 और आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो वोट भी दे दीजिए आपका धन्यवाद।

Source