kamshir me di bhukamp ne dastak

in #kashmir6 years ago (edited)

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी मजे में हो ना मैं दुआ करता हूं आप हमेशा ऐसे ही मुझे में रहे आज मैं आपके सामने जम्मू कश्मीर की न्यूज़ लेकर आया हूं तो दोस्तों आप इसे पूरा पढ़िए और जानिए क्या हुआ है जम्मू कश्मीर में आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आपके सामने यह भी स्पष्ट करने की कोशिश करूंगा जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह घाटी में 2 घंटे के अंदर भूकंप के हल्के हल्के झटके

image source
आ चुके आप सोच भी नहीं सकते 2 घंटे में 4 झटके यह एक बहुत ही बुरी खबर है वहां के लोग डर के मारे अपने घर से बाहर भाग कर के मैदान में आ पहुंचे यह तो अच्छा हुआ इसमें कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है अब लोग वहां से संभल के रहेंगे क्योंकि उनको पता चल गया है भूकंप आना शुरू हो गया है यह हल्के झटके तेज़ याचा हुआ अगर तेजी से आ जाता तो कभी जान और माल में

image source
नुकसान होताझटके की तीव्रता 2.9 थी भूकंप के झटके को लेकर भद्रवाह SSP राजेंद्र राव सिंह के अनुसार सभी पुलिस पोस्ट में और स्थानिक लोगों से मिली यह खबर किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर नहीं है अगर आपको पता हो तो साल 2003 में भद्रवाह घाटी में दो महीने के अंदर भूकंप के 47 झटके आए थे और भारी मात्रा में नुकसान पाया गया था तो दोस्तों आपको यह न्यूज़ कैसी लगी अगर अच्छी लगे तो प्लीज फॉलो करना ना भूलें आपका फोटो हमारे लिए महत्वपूर्ण है