For our indian friends
एक कंजूस के घर चाय के समय 7_8 मेहमान आ गए.
कंजूस की बीवी बोली, "घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?"
कंजूस ने कहा, तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी मै सम्भाल लूंगा ".
कंजूस की बीवी चाय बनाकर ले आई।
कंजूस ने कहा,"हम सभी चाय पीते हैं साथ ही एक मजेदार बात यह है कि एक कप फीकी चाय का है। जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे "
सभी लोगों ने खुशी से चाय पी ली।
एक ने तो यहाँ तक कह दिया,
.
.
.
.
"मेरी चाय मे तो इतनी चीनी है, डर है कि कहीं डायबिटीज ना हो जाए......!!!
😜😜