भाई बात try करने की नहीं होती है दिल की होती है. ये दिल जब किसी को सच्चे मन से प्यार करता है तो बस उसी का रह जाता है. और सच्चा प्यार भी वही होता है जो कि किसी एक से हो और जो लोग ये सोचते है की प्यार तो सिर्फ प्यार होता है चाहे वो किसी से भी हो. एक ने मना कर दिया तो किसी दुसरे से कर लो , तो मैं इसे प्यार नहीं समझता. प्यार तो वो है जो सिर्फ अपने प्यार को ख़ुश देखना चाहता है फिर वो चाहे उसके साथ हो या ना हो.
इस लड़के ने जो किया वो बहुत गलत किया किसी को मार कर किसी का प्यार हासिल नहीं किया जाता और ना ही शाबित किया जाता है.
अगर मेरी बात गलत हो तो माफ़ करना.