दुनिया में हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता हैं चाहे वो पार्ट टाइम काम करके हो या फुल टाइम काम करके इसके लिए अनेक तरीके हैं जिनमे कुछ तरीके आपको यहाँ पर बता रहा हूँ जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना की बहुत सारी फर्जी वेबसाइटें यूजर को बेवकूफ बनाकर पैसे ले लेती हैं और काम भी नही देती हैं ऐसी वेबसाइट के चक्कर में न आयें |
#Blogging
ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका हैं जिसमे आप Unlimited पैसा कमा सकते हैं वो भी घर बैठे, अगर आपको लिखने का शौक हैं और आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छा knowledge हैं तो आप Blog / Website बनाकर उस पर Articles लिखकर उन्हें पोस्ट करके उसमे Advertisement लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं Advertisement के लिए गूगल का AdSence एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं |
#2 Youtube
अगर आपको किसी भी टॉपिक में अच्छा Knowledge है तो आप उसे विडियो बनाकर Youtube पर अपलोड करके कमाई कर सकते हैं जैसे की आप एक टीचर हैं तो आप अपने विषय से विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और अपने विडियो Monetization करके पैसा कमा सकते हैं |
#3 Affiliate Marketing
आजकल हम सभी Online Shopping करने लगे हैं और इसका मार्केट बढ़ता ही जा रहा हैं अतः सभी ऑनलाइन बेचने वाली कम्पनियां अपना सामान बेचने के लिए नए – नए तरीके अपना रही हैं इसमें एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) भी एक ऐसा ही तरीका हैं जिसमे हम उस कंपनी की वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते हैं और उस कंपनी का सामान उस लिंक से बेचते हैं तो हमें वो कंपनी कमीशन देती हैं जैसे की Amazon और Flipkart इसका एक उदाहरण हैं
#4 Data Entry
डाटा एंट्री भी एक पैसा कमाने का अच्छा विकल्प हैं ऐसी बहुत सारी Genuine वेबसाइटें हैं जिनके द्वारा आप काम कर सकते हैं जैसे की UpWork और Freelancer आदि ऐसे प्लेटफोर्म है जहाँ से अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें आपको टाइपिंग का अच्छा नॉलेज होना चाहिए |
#5 Sell Education Notes
अगर आप किसी को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं और पैसे कमाना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हैं आप अपने नोट्स और कोर्स विडियो को ऑनलाइन बेचकर इससे कमाई कर सकते हैं ऐसी कई वेबसाइटों पर कोई भी अपने Contents बेच सकता हैं जैसे की Udemy इसका एक अच्छा उदाहरण हैं
Reference : From My Official Blog.
https://www.misterdhakad.com/top-5-most-easy-and-trusted-way-to-earn-money-online/
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.misterdhakad.com/top-5-most-easy-and-trusted-way-to-earn-money-online/
this is my own contents from my official blog.
Great post @radhedhaker welcome to the Steemit Family post explore and enjoy @garrettwallace