नमस्कार दोस्तों, पेट्रोल के दाम आसमान छूते जा रहे है, और आज कल तो इंडिया में बस राफेल डील की ही चर्चा हो रही है। खैर अभी हम पेट्रोल के बढ़ते दाम पर चर्चा करेंगे। आप को पता है आज मुंबई में पेट्रोल 90.08 लीटर मिल रहा है। और ये अब तक का सब से ऊचा स्तर है। मतलब मुंबई में पेट्रोल अपने सब से ऊपर लेवल पर पहुंच गया है। बताओ साला इतना ज्यादा हो जाएगा पेट्रोल के दाम वो भी इतने कम समय में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
Image via dnaindia.com
मुझे लगा मोदी जी आ गए है अब ये पेट्रोल के दाम कम कर देंगे। एक वीडियो भी आया था इनका जिस में इन्होने कहा था पेट्रोल के दाम कम हुए की नहीं हुए आप के पास थोड़ा पैसा बचने लगा की नहीं बचने लगा। ये वीडियो थोड़ी पुरानी है लेकिन लगता है मोदी जी भूल गए है इस को।
पेट्रोल के दाम हर रोज एक नए स्तर पर पहुंच रही है
हर रोज इस का दाम में इजाफा हो रहा हो। आखिर ऐसा कब तक चलेगा यार, हमारी सरकार कुछ कर क्यों नहीं रही है और पेट्रोल के दाम बढाए क्यों जा रही है। केवल खुद के प्रॉफिट के बारे में सोचते है ये लोग थोड़ा आम जनता के बारे में भी सोचना चाहिए। पेट्रोल के दाम अब तो कम कर दो यार इतना ऊपर पहुंच गया है
वैसे भाई लोग टेंशन नहीं लेने का क्यों की पेट्रोल के दाम 100 से ऊपर नहीं जा सकते है। ऐसा मैंने सुना है की मशीनो में 100 तक ही डिजिट लगी हुई है, इतना अच्छे से नहीं पता बस ऐसा मैंने सुना है अगर 100 से ऊपर हुआ पेट्रोल तो सायद मशीन बदलनी पड़ेगी।
Image via freepresskashmir.com
चलो सही है सरकार 100 से ऊपर तो नहीं कर सकती है पेट्रोल प्राइस को और ये हमारे लिए खुसी की बात है। खैर अब तो सोच रहा हूँ की साइकिल ले लून एक इस से सेहत भी अच्छी रहेगी और पेट्रोल के दाम भी बचेंगे। साइकिल से ज्यादा दूर तक तो नहीं जा सकते है लेकिन फिर भी छोटे मोठे काम तो हो ही सकता है और पेट्रोल के पैसे भी बचेंगे वैसे भी आज कल साला कड़की चल रही है क्रिप्टो भी डाउन है।
You got a 7.02% upvote from @emperorofnaps courtesy of @mdwakil!
Want to promote your posts too? Send 0.05+ SBD or STEEM to @emperorofnaps to receive a share of a full upvote every 2.4 hours...Then go relax and take a nap!
Sneaky Ninja Attack! You have just been defended with a 23.58% upvote!
I was summoned by @mdwakil. I have done their bidding and now I will vanish...
woosh
A portion of the proceeds from your bid was used in support of @youarehope and @tarc.
Abuse Policy
Rules
How to use Sneaky Ninja
How it works