नमस्कार दोस्तों, दिवाली एक बहुत बड़ा तयोहार है और सब सोचते है की इस छुट्टी में कोई अच्छी फिल्म लगे तो जा के फॅमिली के साथ देखेंगे। इस वजह से दिवाली में फिल्मे भी बहुत अच्छी चलती है। ज्यादातर शाहरुख़ खान दिवाली पर अपनी फिल्म ले कर आते है लेकिन हैप्पी नई ईयर के बाद से दिवाली में उनकी कोई फिल्म ही नहीं आयी है।
अब शाहरुख़ खान बेकार फिल्मे बनाते है पहले उनकी फिल्मे अच्छी लगती थी लेकिन अब की फिल्मो में तो कोई लॉजिक ही नहीं होता है यार। चेन्नई एक्सप्रेस थोड़ी अच्छी लगी थी लेकिन उसके बाद से जो भी फिल्मे बनायी है सब घटिया फिल्मे बनायी। अरे मैं रईस तो भूल गया, ये अच्छी फिल्म थी यार लेकिन बड़ी हॉलिडे न होने के कारण फिल्म चल नहीं पायी और काबिल के साथ क्लैश भी हुई थी।
इस बार दिवाली में आमिर खान अपनी फिल्म ले कर आये है वैसे आमिर खान दिवाली पर फिल्म लाते नहीं जल्दी लेकिन इस बार लेके आये है और फिल्म बहुत ही बेकार है यार।
ट्विटर में बहुत बेइज़्ज़ती हो रही है फिल्म की सब फिल्म को बकवास बता रहे है। वैसे मैं आज ही देख के आया हूँ मैंने रिव्यु तो देखे थे लेकिन फिर भी सोचा था की कुछ तो अच्छा होगा। लेकिन इंटरवल में ही मन कर रहा था की फिल्म छोड़ कर भाग जाओ एक दम बेकार लगी यार। पता नहीं आमिर खान ने और अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म क्यों की। अगर ये दिवाली के मौके पर रिलीज़ ना होती तो मुझे नहीं लगता 100 करोड़ भी कमा पाती यार।
आप को देखना चाहिए की नहीं ये फिल्म।
अगर आप आमिर खान के फैन है तो जा सकते है लेकिन आप भी बोरिंग महसूस करेंगे। भले ही आप आमिर खान को पसंद करते है लेकिन फिर भी हाफ टाइम के बाद ही मन करेगा फिल्म छोड़ कर चले जाए।
अगर आप को मेरी बात पर भरोसा नहीं है तो फिर ट्विटर में देख सकते है आप को एक बन्दा ऐसा नहीं मिलेगा जिस ने फिल्म की तारीफ की हो। और आप को पता है फिल्म का बजट 200 करोड़ है। इतना पैसा लगा के पता नहीं ये बकवास फिल्म क्यों बनायीं यार। कम पैसा लगा के अच्छी स्टोरी वाली फिल्म बनाये तो ही अच्छा है यार। ये फिल्म मुझे एक दम बेकार लगी है।
Hey is steem still a available in India can we sell it in India please reply
Hi, @mdwakil!
You just got a 0.25% upvote from SteemPlus!
To get higher upvotes, earn more SteemPlus Points (SPP). On your Steemit wallet, check your SPP balance and click on "How to earn SPP?" to find out all the ways to earn.
If you're not using SteemPlus yet, please check our last posts in here to see the many ways in which SteemPlus can improve your Steem experience on Steemit and Busy.
You got a 24.03% upvote from @upmewhale courtesy of @mdwakil!
Earn 100% earning payout by delegating SP to @upmewhale. Visit http://www.upmewhale.com for details!
This post has received a 27.44 % upvote from @boomerang.