भारतीय सेना ने चेतावनी जारी कर कहा है कि करोड़ों भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स चीन के हैकर्स के टारगेट पर हैं।
सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब सेना ने ऐसी चेतावनी जारी की हो। इससे पहले सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सैनिकों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर आगाह किया था।
सेना ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि भारतवासी सजग, सतर्क और सुरक्षित रहें क्योंकि इन दिनों हैकिंग जोरों पर है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट समय समय पर चैक करें। पर्सनल और ग्रुप अकाउंट के लिए भी सावधान और सुरक्षित रहें। वॉट्सऐप हैकर्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म है। हैकर्स वॉट्सऐप ग्रुप में आसानी से सेंध लगाकार हैकिंग को अंजाम दे सकते हैं। +86 से शुरू होने वाले चीनी नंबर आपके सोशल मीडिया अकाउंट डाटा पर सेंध लगा सकते हैं।'
बता दें कि सेना के ट्विटर हैंडल एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस (ADGPI) से यह जानकारी साझा की गई है।