Tuesday for Time, समय है बहुमूल्य

in #india7 years ago

ahlawat.jpg
‌‌‌हर इंसान के जवीन में समय का महत्व बहुत अधिक है। आज की भागदौड भरी जिंदगी में समय का सही उपयोग और उचित प्रबंधन और भी आवश्यक हो जाता है। वर्तमान युग सोशल मीडिया के प्रभाव का युग है। यह हमारे जीवन और समाज को प्रभावित करने का बहुत बड़ा साधन है। आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का बहुत उपयोग करती है। उस पर चलने वाले विचारों से भी प्रभावित होती है। सोशल मीडिया के इस्तेमाल के सर्वसुलभ साधन के चाले हमारे युवा अपना काफी समय इसी पर बिताते है। ऐसी स्थिति में बाकी कार्यों तथा शैक्षणित गतिविधियों की ठीक ढंग से चलाने के लिए समय प्रबंधन औश्र भी आवश्यक हो जाता है।
यह जान ले कि समय कभी रुकता नही। न ही बीता समय कभी वापस आता है। यदि हम आपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताएगे, तो निश्चित ही अपनी पढाई और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में पीछे रह जाएंगे। ऐसी नही है कि छात्रों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल नही करना चाहिए। बल्कि समय का प्रबंधन इस तरह से किया जाना चाहिए। कि उससे पढ़ाई पर कोई असर न हो। सोशल मीडिया पर अधिक सम बिताने से न केवल पढाई का नुकसान होता है। बल्कि हमारी सेहत पर भी असर पड़ता है। इसकी लत हमे मानसिक रुप से रोगी बना देती हमारा ध्यान हमेशा इसी पर समय देते है। जिससे किसी भी काम में हमारी एकाग्रता नही बन पाती। चंद मिनटों में होने वाला कार्य घंटो तक खिंच जाता है। इससे समय की और इधिक बर्बादी होती है। आज के दौर की इस गंभीर समस्या को देखते हुए हमें चाहिए कि हम सभी अपने समय का प्रबंधन बहुत सचेत होकर करें। सोशल मीडिया का प्रयोग गलत नही, बल्कि इसके प्रयोग का ढंग गलत है।
स्मरण रहे कि जब सोशल मीडिया के साधन नही थें दिन तब भी 24 घंटो का था। आज भी 24 घंटो का ही है। अत: अब जबकि सोशल मीडिया कें बहुत साधन उपलब्ध है। और हमने इस पर अपना समय बिताना भी आवश्यक बना दिया है। तो इस स्थति में हमे आपनो व्यस्तताओं का समायोजन बहुत ही सावधानीपूर्वक और सोच-विचार कर करना पडे़गा। इसका एकमात्र हल अपने समये का सही प्रबंधन है।

I think you will like this post.
Enjoy your Tuesday. Time
Have a good day.


upvote.gif


Thanks for your up-vote, comment and re-steem

(We are very grateful to this. And you continue to have success)

(Deepak Kumar Ahlawat)

@ahlawat


steemit ahlawat.gif

Sort:  

This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons:

  • Spam
  • Plagiarism
  • Scam or Fraud

not spam, not plagiarism, not scam or fraud

Durga ma

durga maa is also time with it.

@kalpona She is Sarasvati the Goddess of art, education etc. She is wife of Brhama. She is always shown with peacock and veena as her symbols. Durga devi's symbol is lion.

thanks you very much

Good concept @ahlawat ! It is believed that proper time management is equivalent to the prayer of God.

You got a 8.26% upvote from @sleeplesswhale courtesy of @ahlawat!