बिटकॉइन का रेट तो आसमान की उचाईयो में पहुंच गया है। सोचा नहीं था बिटकॉइन इस साल कुछ जलवा दिखायेगा लेकिन इस साल तो बस भैय्या बिटकॉइन के ही जलवे हो रहे है। अभी बिटकॉइन का रेट 15,400 डॉलर है। और बिटकॉइन का हाईएस्ट $20,000 याद तो होगा ही आप को। इस बार मुझे लगता है बिटकॉइन इस साल अपना हाईएस्ट फिर से छुएगा और पहले से ज्यादा ऊपर जाएगा। आप को क्या लगता है निचे कमेंट में जरूर बताये।
वैसे भाई लोग पहले जब बिटकॉइन 10% बढ़ता था तो बाकी दूसरे कॉइन 30-40 परसेंट तक बढ़ जाते थे लेकिन अब उल्टा होता है अगर बिटकॉइन 10% बढ़ा तो दूसरे कॉइन 30-40 परसेंट निचे गिर जाते है। बिटकॉइन बढे तब भी रेट गिरता है और बिटकॉइन कम हो तब भी दूसरे कॉइन का रेट गिर रहा है आज कल। ऐसे में मुझे लगता है बिटकॉइन लेने में ही समझदारी है लेकिन मैंने गलती करदी मैंने बिटकॉइन की जगह दूसरे कॉइन ले लिए और वो कॉइन काफी निचे चले गए ये देख कर के मुझे बड़ा दुःख हो रहा है भाई लोग।
खैर कोई बात नहीं बिटकॉइन की उन्नति देख कर के अच्छा लग रहा है आप लोगो ने इन्वेस्ट किया था की नहीं बिटकॉइन में ? मैंने ही गलती कर दी यार मुझे बिटकॉइन में लगाना चाहिए था लेकिन मैंने दूसरे कॉइन में पैसे लगा दिए। निचे की तस्वीर में देखो बिटकॉइन का रेट 30 दिन पहले 10500 डॉलर था और आज देखो 15000 पार कर गया है मतलब की किसी बन्दे ने बिटकॉइन में १ महीना पहले जितने पैसे लगाए उसको 150% का प्रॉफिट हुआ है। ये तो सच में गज़ब है यार एक महीने में इतना प्रॉफिट।
वही अगर आप लोग बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट कर दो तो आप के पैसे 3 साल में 150 परसेंट होगा और यहाँ देखो बिटकॉइन में 30 दिन में तो उतना हो गया जितना आप का बैंक में 3 साल में होगा। यही वजह है की लोग अब बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर रहे है। कई लोग क्रिप्टो करेंसी से जुड़ रहे है जैसे मैं जुड़ा जैसे आप जुड़े वैसे ही बहुत से लोग अब क्रिप्टो की दुनिया में आ रहे है।
अब देखते है आगे बिटकॉइन का भविष्य क्या होता है। वैसे जो भी हो मैं तो भाई क्रिप्टो करेंसी छोड़ने वाला नहीं हूँ मैं यहाँ से काफी कुछ कमाया है और अभी भी कुछ न कुछ कमा ही रहा हूँ। ये कमाई करने का एक जरिया हो गया है तो आप ही बोलिये कौन छोड़ना चाहेगा इस क्रिप्टो की दुनिया को। और मुझे लगता है इस बार बिटकॉइन 20,000 डॉलर से भी ऊपर जाएगा। आप को क्या लगता है निचे कमेंट में जरूर बताये।