मेरी टीम प्लेऑफ में नहीं जा पायी दोस्तों। मैं आईपीएल की बात कर रहा हूँ दोस्तों। मैं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को समर्थन करता हूँ लेकिन इस बार उनका परफॉरमेंस बहुत ही ख़राब रहा है सिर्फ इस बार नहीं पिछली बार भी ऐसा ही था लेकिन यार इस बार तो इनके पास अच्छी टीम थी। मतलब पिछली बार मॉर्गन नहीं था और नहीं इस आईपीएल का सब से महंगा बॉलर कम्मिंस था। पता नहीं कोलकाता ने इसको इतना महंगा में क्यों लिया यार इसका इतना महंगा में नहीं लेना चाहिए था।
याद नहीं मुझे कितना था लेकिन सच में बहुत महंगा में बिका था ये बन्दा और मेरे ख्याल से उतना ज्यादा इसको देना नहीं चाहिए था। खैर इस बार का परफॉरमेंस मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा है कोलकाता का। मुझे इस बार अच्छा की उम्मीद थी और मुझे तो लग रहा था की कोलकाता ही इस बार का विजेता होगा लेकिन यहाँ ये तो साला प्लेऑफ में भी नहीं जा पायी यार।
कोलकाता ने अपने कप्तान को बदला लेकिन थोड़ा देरी करदी बदलने में थोड़ा और पहले अगर बदल लेते तो सही रहता। दिनेश कार्तिक अच्छा कप्तान नहीं है यार और उसके कप्तानी से ही ये बात पता चलती है लेकिन क्या करे उसको अपने से हटा भी नहीं सकते थे न। बाद में बहुत ज्यादा ट्रोल होने के बाद उसने खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और ये उसने सही किया वरना और ज्यादा ट्रोल होता लेकिन अगर थोड़ा जल्दी करता तो सायद बढ़िया रहता।
इस बार तो आंद्रे रसल भी नहीं चला।
पिछले साल कोलकाता ने जितने भी मैच जीते सब रसल की वजह से ही जीते थे लेकिन इस बार ये बन्दा एक भी मैच में नहीं चला फिर लास्ट के मैच में तो इसको बैठा भी दिया क्या करते बन्दा खेल ही नहीं पा रहा था। पिछले साल तो इसके ही जलवे थे यार लेकिन इस साल पता नहीं क्या हो गया था बन्दे को अगर ये चलता तो आसानी से मैच जीत सकते थे लेकिन ये बन्दा चला नहीं। इस से मुझे ज्यादा दुःख हुआ है यार ये सब देख कर के।
अब फिर से एक साल का इंतज़ार करना होगा आईपीएल देखने के लिए और पता नहीं अगले साल क्या होगा 2 साल से तो कोलकाता जा ही नहीं पा रहे है प्लेऑफ में। वैसे आप का पसंदीदा टीम कौन सा है ये कमेंट कर के निचे जरूर बताये मैं भी तो जानू आप की पसंदीदा टीम कौन है।