This is the coldest days of the year.

in Ecency12 days ago

नमस्ते दोस्तों!


(pixabay free image)

वैसे तो पोस्ट में ऐसा कुछ नहीं है फिर भी इस पोस्ट से लेडिज aur bachche लोग दूर रहें।

हाँ तो finally इस साल की सर्दियों ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग वाले और विशेषज्ञ लोग कह रहे थे कि इस साल जबरदस्त ठंड पड़ेगी। मुझे लगा कि क्या ही ज्यादा पड़ेगी। अब तो ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है तो ठंड ज्यादा से ज्यादा इतनी ही पड़ेगी कि दो चार दिन रहेगी। पर मैं गलत था। इस साल हाड़ कंपाने वाली नहीं बल्कि गान कंपाने वाली ठंड शुरू हो चुकी है। अब तो रम और वोदका का ही सहारा है। वैसे मैंने स्टॉक जमा कर लिया है। अब रोज दो दो पेग लगाऊँगा। किसी को लगाना हो तो काली पहाड़ी के पीछे आ जाना।

साला जब हमारे यहाँ ये हाल है तो यूरोप अमेरिका वालों की तो ऐसी तैसी हो रही होगी। मेरे पास तो एक इंडियन टॉइलेट भी है जहां बैठ तो सकते हैं। जिनके पास इंग्लिश टॉइलेट होगा तो उसकी सीट पर बैठने में ही पिछवाड़ा वहीं जम जाता होगा। इसलिए मैं तो सर्दी में इसे इस्तेमाल नहीं करता। आप लोग क्या करते हो जरूर कमेन्ट में बताना। अपना तो shusu भी पेशाब करने के लिए खोजना पड़ता है कि कहाँ है। बहुत ठंड है भाई।

Sort:  

Cold is gold dear! So, enjoy this weather. !LADY, !PIZZA, !MEME, !LOLZ

@erica005, sorry! You need more to stake more $PIZZA to use this command.

The minimum requirement is 20.0 PIZZA staked.

More $PIZZA is available from Hive-Engine or Tribaldex


View or trade LOH tokens.


@erica005, you successfully shared 0.1000 LOH with @akdx and you earned 0.1000 LOH as tips. (1/4 calls)

Use !LADY command to share LOH! More details available in this post.