ज़िन्दगी जीत जाएगी

in #hindi5 years ago

जैसे प्रकृति में जिंदगी और मौत को पूरा मौका मिलता है अपनी ताक़त दिखाने का , वैसे ही इस बाज़ार मे Bull और Bear दोनों को पूरा मौका मिलता है , लेकिन जीवन का सबसे बड़ा सच यही कि अंत मे जीवन जीत जाता है और मौत हार जाती है , क्यूकी अगर इस प्रकृति मे मौत की जीत हो गयी होती तो आज हम सब जिंदा नहीं होते , जीवन अपने को बचाने के रास्ते ढूंढ ही लेता है और यही प्रकृति का नियम है आगे बढ़ना ... जीवन के साथ