नासूर ठीक करने के उपाय

in #health5 years ago

image source

नासूर कम गहरे और छोटे होते है नासूर हमें मसूड़ों पे या नरम जगा पर होते है. नासूर बहुत दर्द करता है और यह खाने में तकलीफ होती है साथी बात करने मै भी दर्द होता है. ऐसा कोई खाना न खाये जिससे आपको मुँह मै तकलीफ ना हो. चिप्स,सूखे मेवे, नमकीन खाद्य और मसाले वगेरा से दूर रहे जो आपको तकलीफ दे जिस खाद्य पदार्थ से आपको एलर्जी हो वह न खाये। नासूर एक दो हफ्तों मै अपने आप ठीक हो जाते है इन्हे दवाई की जरुरत नहीं है.

image source

अगर नासूर मै बहुत तकलीफ हो रही होतो आप डॉक्टर की सलाह लेकर माउथवॉश का इश्तेमाल कर सकते है जिससे आपको दर्द मै राहत हो. छाले जैसेही नजर आये आपको टॉपिक पेस्ट लगाना सरु कर देना चाहये जिससे आपको नासूर ज्यादा ना बढे और डॉक्टर से पूछ कर पेस्ट लगाए जिससे नासूर जल्द ठीक हो जाये। नासूर के लिये कई दवाइया है पर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई का इश्तेमाल न करे. नासूर नार-बार हो सकते है इश्के बचाव के लिये इन चीजों को ध्यान में रखे.