कवि कुमार आज़ाद की मौत के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में उनकी जगह नए डॉक्टर हाथी को कास्ट करने की बातें पिछले कई दिनों से चल रही थीं। शो के प्रोडूसर असित मोदी ने खुद कहा था की उनको डॉक्टर हाथी यानि की कवि कुमार आज़ाद की मौत का बहुत दुःख है लेकिन शो को तो चलाना ही पड़ेगा। इसी का नाम तो ज़िन्दगी है। उन्होंने कहा की वो जल्दी ही डॉक्टर हाथी के लिए किसी नए चहेरे को शो में लाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असित कुमार मोदी को उनका नया डॉक्टर हाथी मिल गया है। जी हाँ, ये और कोई नहीं बल्कि निर्मल सोनी हैं। जो पहले भी इस शो में कई बार नज़र आ चुके हैं। अगर आपको याद हो तो जब शो शुरू हुआ था
तो यही डॉक्टर हाथी का किरदार निभाया करते थे। लेकिन उसके बाद ये रोल कवि कुमार आज़ाद निभाने लगे थे। अब उनके जाने के बाद फिर से इन्ही को कास्ट किया जाने वाला है। निर्मल सोनी बाकि शो के सभी लोगों को भी अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए उनको इस रोल में फिर से फिट होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।
आपको बता दें निर्मल सोनी एक अच्छे कलाकार हैं। जो की इससे पहले सीरियल 'कबूल है' में भी नज़र आ चुके हैं। तो दोस्तों अब हो जाइए तैयार नए डॉक्टर हाथी को देखने के लिए।
I can't believe I haven't read more of your posts.