Peri Pollo Pizza

in #food7 years ago

मेरे प्यारे भाइयो और मेरी प्यारी प्यारी बहनो कल पिज़्ज़ा खाने का दिल कर रहा था मेरा तो इफ्तार के बाद मैंने पिज़्ज़ा मंगवाया।  पिज़्ज़ा ऐसा चीज है ना की कभी भी खाने का दिल करने लगता है और मुझे बहुत अच्छा लगता है पिज़्ज़ा खाने में।  और कल आईपीएल देख रहा था तो पिज़्ज़ा का एक प्रचार आया तो फिर मुझे पिज़्ज़ा खाने का दिल किया और फिर मैंने पिज़्ज़ा आर्डर किया।  मुझे तो भाई लोग पिज़्ज़ा अच्छा लगता है आप लोग बताओ आप लोग पिज़्ज़ा खाते हो की नहीं खाते हो।  

वैसे मैं रमजान में पहले कभी पिज़्ज़ा नहीं खाया था लेकिन कल खाने का मन किया और जब कुछ खाने का दिल करता है मेरा तो वो मैं खा कर ही रहता हूँ।  जिंदगी में और करना ही क्या है आप ही बताओ जो हम यहाँ कमा रहे है और जो बचा रहे है क्या हम उसको ऊपर ले जा सकते है।  नहीं न ले जा सकते फिर क्या फायदा जमा कर के और फिर पता नहीं जिंदगी मिलेगी दुबारा की नहीं इसलिए मैं खा पी कर एक दम मस्त रहता हूँ। 

मैं तो सब कुछ खाता है और सब कुछ अच्छा अच्छा ही खाता हूँ।  ये नहीं सोचते रहता की पैसा कहा से आएगा और बचा के रहना है ऐसा वैसा मैं नहीं सोचते रहता मुझे जो खाने का दिल करता है मैं तो भाई खाता हूँ।  आप लोग खाते हो की नहीं।  आप लोग तो और ज्यादा खाते होंगे।  और खाना भी चाहिए यार पहले मेरी माँ बहुत बचाया करती थी लेकिन अब जब से मैं कमाने लगा हूँ तब से वो भी नहीं सोचती और अच्छा खाती पीती है।  चलो फिर आप लोग बताओ पिज़्ज़ा आप सभी लोगो को कैसा लगता है।  

चलो भाई लोग अब मिलता हूँ बाद में जा के अब खाना भी है मुझे।  दिन में रोज़ा रख के हलवा टाइट हो गया है अब जा के खाऊंगा मस्त उसके बाद मुझे तरावीह पढ़ने भी जाना है।  अच्छा सुनो आप सभी लोगो ने मुझे फॉलो कर लिया है ना ? नहीं किया अब तक अरे क्यों भाई क्यों नहीं किया।  कर लो ना भाई कर लेना ठीक है ना।  

Sort:  

the dish looks very tasty! thank you for sharing the photo.

Congratulations @rehanji50! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

You published a post every day of the week

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

To support your work, I also upvoted your post!

Do not miss the last post from @steemitboard:

New japanese speaking community Steem Meetup badge
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!

You got a 88.75% upvote from @minnowvotes courtesy of @rehanji50!