वैसे हम में से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो इस समय किसी पर अपना क्रोध ना उतारना चाहता हो। कभी-कभी लाइफ में वो पल भी आता है या कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जब मन करता है कि किसी को जोर का थप्पड़ मार दिया जाए। किसी की हरकत आपको परेशान करती है या फिर किसी से आप इतने आहत हो जाते हैं कि उन्हें इस बात का अहसास करवाने का बस एक ही तरीका होता है कि उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मार दिया जाए।
लेकिन अफसोस, किसी ना किसी वजह से आप अपनी ये इच्छा पूर्ण नहीं कर पाते। ऐसा माना जाता है कि आप अपनी इच्छाओं और हालातों को ही सपने के तौर पर देखते हैं। इसलिए आपने अकसर अपने सपने में खुद को किसी अन्य व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा होगा। लेकिन क्या सपने में थप्पड़ मारने का अर्थ बस इतना सा ही है?
स्वप्न शास्त्र तो इससे भी गहरी बात कहता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप अपने सपने में किसे एको थप्पड़ मारते हैं या फिर इससे संबंधित कोई सपना देखते हैं तो इसका अर्थ थोड़ा गहरा है।
अगर आप अपने सपने में किसी को थप्पड़ मारते हैं तो इसका अर्थ होता है कि निकट भविष्य में किसी बड़े झगड़े में फसने वाले हैं।
लेकिन वहीं अगर आप खुद को थप्पड़ खाते हुए देखते हैं, अगर आपके सपने में कोई आपको ही थप्पड़ मार रहा है तो यह दर्शाता है कि आप सफलता के बहुत निकट हैं।
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://khabardekho.com/spiritual/sapne-mein-thappad-marne-ka-matlab-in-hindi.html