ऐ मौत ! हम सब तुम्हारे आगे लाचार है
Hey death! We all are helpless to you
)
इसमें कोई शक नहीं की एक न एक दिन इस मित्र से हम सब को एक दिन मिलना ही है । मृत्यु इतनी सशक्त, शक्तिशाली और अदृश्य है की बड़ी से बड़ी ताक़त भी उसका सामना नहीं कर सकती । जो व्यक्ति अपने आपको अधिक शक्तिशाली मानते है ,वह भी अशक्त हो जाते है । मृत्यु के आगे रक्षक और पोषक है तो पूर्ण सतगुरु ही है परन्तु यदि किसी का रक्षक सतगुरु है पूर्ण गुरु सर्वशक्तिमान है तो मृत्यु भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्युकी कई बार देखा गया है कुछ लोग भयानक भूचाल, बाढ़ और दुर्घटना से भी बच जाते है इसलिए कहा भी है परमात्मा सर्वशक्तिमान है । फिर भी मृत्यु मृत्यु ही है ।उसे एक दिन सभी को आना ही है चाहे राजा हो रंक ।इस लिए समस्त प्राणी उसके आगे विवश है । एक बार एक व्यापारी किसी जगह व्यापर करने गया । वह उसने देखा सभ लोग सब दुकाने बंद है । उसने देखा चारो और लोग उदास थे कुछ देर बाद रियासत के नवाब की सवारी के आगे कुछ सैनिक अपने शस्त्र झुकाये हुए जा रहे थे । सवारी के पीछे अंगरक्षक , सेना, मंत्री, हाकिम, ज्योतिषी, वृद्ध व्यापारीकई लोग जा रही थे ।
Hey death! We all are helpless to you
There is no doubt that one day we have to meet all this one day with this friend. Death is so strong, powerful and invisible that the greatest strength can not even face it. Those who consider themselves to be more powerful, they also become weak. In front of death is the protector and the nutrient is the complete Satguru but if the protector of someone is a complete Guru Almighty then death can not spoil anything. Therefore also said God is all powerfull. Even then death is death. One day it is only for everyone to come, even if the King is the ranks. For this, all the creatures are bound to him. Once a trader went to trade somewhere. He saw all the shops closed. He saw all four people sad. Some time later, some soldiers were going to bow their arms before riding the Nawab of the princely state. Behind the ride, the bodyguards, the army, the minister, the princes, the astrologers, and many older people were going to many people.
उस व्यापारी के पूछने पर पता चला की नवाब साहब के बेटे का निधन पिछले साल हो गया था ।उस सम्बन्ध में उसके स्मृति स्थल पर प्राथर्ना सभा है । श्रदाञ्जःलि देने बहुत ऊचे पद के लोग भी आए हुए थे । सभसे पहले सेनापति बोले की हम समस्त शास्त्रों के ज्ञाता है पर मृत्यु को इन शास्त्रों से हम नहीं हरा सके फिर अंगरक्षक बोलै की हम चाइये कितने भी बड़े अंगरक्षक हो पर हम मृत्यु को कभी देख नहीं सके की वह कब उस बालक के पास आ गयी ।उसके बाद प्रधान ने बोलै हमारे पास इतना धन है बल है पर हम मृत्यु को न खरीद सके न अपनी शक्ति से उसे दबा सके । उसके बाद राजवैद्य बोले हमारे पास एक से एक बढ़ कर औषधि है परन्तु मृत्यु के आगे हमारी औषधी कोई काम न आयी
On inquiring of that merchant, it was revealed that the son of Nawab Saheb had passed away last year. In that connection, there is prayer meeting at his place of memory. People of higher rank were also present for giving prayers. First of all, the commander said that we are the knower of all the scriptures but we can not defeat death by these scriptures. Then the bodyguard says that we want to be as many bodyguards, but we have never been able to see death when he came to that child. After that the pradhan says that we have so much money, but we can not afford to die or by pressing him with his power. After that the politician says we have one more drug than the other, but no medicines have come before the death.
उसके बाद राज ज्योतिषी बोले नवाब साहब हम भविष्यवाणी करते है । हम समस्याओं का उपाए बताते है । यह समस्त ज्ञान हम पढ़कर बता सकते है परन्तु मृय्तु के संबंध में हम मूक है ।वह तक हमारा अनुमान नहीं पहुंश सका। यदि हमे ज्ञान हो जाता तो हम अवश्य ही छोटे नवाब को बचा लेते । उसके बाद अनुभवी वृद्ध ने कहा हम बचो को लम्बी आयु का आशीर्वाद देते है परन्तु मृत्यु से बचने का आशीर्वाद हम नहीं दे सकते । सभी अपना दुःख प्रगट कर रहे थे
After that, the astrologer Nawab sahib said, we predict. We explain the measures to the problems. It can tell all the knowledge we read but we are silent in connection with death. Until then our guess could not be reached. If we had knowledge, then we must save the small Nawab. After that experienced veterans said we give blessings to long life, but we can not give blessings to escape death. All were showing their grief.
कुछ लोग सभसे पीछे बैठे आपस में बोल रहे थे अच्छा हुआ मर गया नवाब का लाडला मर गया वह अत्यचारी और कुर्र था एक ने कह वह चरित्रहीन था । पुरष उसे डरते थे । वह वयापारी यह सब बाते सुन रहा था उस दिन उस व्यापारी को समझ आ गयी थी की मरता व्यक्ति है पर कर्म हमेशा रहते है वह नवाब का लड़का तो मर गया था पर उसके कर्म अभी भी ज़िंदा थे । मौत का बेखौफ्फ़ उससे बुरे कर्म करवाता गया । मौत अटल थी । पर उसके बुरे कर्म पीछे हमेशा लोगो को याद रहयेगे कुछ को दर्द बनकर कुछ को नफरत बनकर इसलिए सदैव अच्छे कर्म करे और लोगो में एक मीठी याद बन कर उनके दिलो में हमेशा ज़िंदा रहे ।
Some people were sitting in front of everyone talking about each other. It was good. Nawab's fiancée died. He was very upset and crooked. One said he was a characterless. The man was afraid of him. The businessman was listening to all this talk that day the businessman had understood that he is a dying man, but karma is always living that the boy of Nawab had died, but his karma was still alive. Unconsciousness of death has caused him to do bad deeds. Death was unreal. But always remember the people behind their bad deeds. Some people become a pain by becoming a victim and always do good deeds and they always remain alive in their hearts by becoming a sweet remembrance in the people.
Regards : Aashu
Great ,,nice post .
Thanks kanika
अच्छे कर्म हमेशा इंसान को महान बना देते है , अच्छे कर्म करने से मन में शुद्धता की मिठास घुल जाती है , मन शीतलता से भर जाता है , व्यक्ति को परम सुख की अनुभूति होती है , चाहे आचार्य चाणक्य हो या महात्मा बुद्ध जी उन्हें आज भी लोग याद करते हैं क्यूंकि उनके विचारो में शुद्धता थी , इसलिए आपने बिलकुल सही कहा मरने के बाद भी हमारे अच्छे कर्मो के सहारे हम जिन्दा ही रहेंगे
जी शुक्रिया कहने को तोह शरीर मरता है आत्मा अजर अमर है पर अच्छे कर्म भी इंसान के जाने के बाद भी दिलो में ज़िंदा रहते है एक अच्छी याद और उदहारण बनकर भी .
कौन सा कर्म किस भाव से कर रहे हैं ये मायने रखता है ! @aashusood, upvote or resteem if u like post https://steemit.com/steemit-health/@jainlove/cat-stretch-yoga-is-a-very-powerful-pose-for-the-brain-you-fit-india-fit
भाव भी तो कर्म ही है चाहे आप अच्छा सोच रहे है या गलत कर्म तो बन ही रहा होता है ।