एक बात समझनी बहुत जरुरी है की जब तक गौ माता का शोषण नहीं किया जायेगा हम उसका गोबर से ले कर दूध तक कुछ नहीं ले पायेंगे अत: हमारे पास २ ही विकल्प है या तो हम कथित बहु उपयोगी गौ उत्पादों का पूर्णत: बहिष्कार करें अथवा उस पर होने वाले अत्याचारों को सामान्य मान कर अनदेखा करें. गौ माता से माता सामान व्यवहार कर उससे किसी भी प्रकार का फायदा लेना संभव नहीं है .
You are viewing a single comment's thread from: