अयोध्या में मूर्ति का ऐलान, योगी बोले- मंदिर था और मंदिर रहेगा
सीएम ने दीपोत्सव के आयोजन के दौरान फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के साथ ही एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बनवाने का ऐलान किया, वहीं बुधवार को भगवान राम की दर्शनीय मूर्ति की स्थापना का आश्वासन भी दिया। सीएम ने कहा कि संवैधानिक दायरे में राम मंदिर का निर्माण होगा और जल्द निर्णय आएगा।
बांग्लादेश ने फेल की चीनी चाल, ट्रैप से ऐसे बचा
बांग्लादेश ने चीन से कर्ज ना लेने का निर्णय नेपाल, श्री लंका और मालदीव की स्थिति देखकर लिया। चीन इन सभी देशों को अपने कर्ज के जाल में फंसाकर उनकी हालत खराब कर चुका है। बांग्लादेश ने अपने देश के सबसे बड़े इन्फ्रा प्रॉजेक्ट को खुद पूरा करने का फैसला लिया है।
वित्त मंत्री का दर्जा RBI गर्वनर से ऊपर: मनमोहन
आरबीआई के गवर्नर और वित्त मंत्री में चल रही खींचतान के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र भी हो रहा है। पूर्व पीएम ने अपनी बेटी दमन सिंह की किताब 'स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन गुरुशरण' में जिक्र किया था।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: