1.
बिग बॉस के फिनाले वीक में इन दिनों सभी कंटेस्टेंट के बदले रंग दिखाई दे रहे हैं. आने वाले एपिसोड में घर के मास्टर माइंड विकास गुप्ता को धनराशि जीतने का मौका दिया जाता है. इस कार्य का नाम रखा गया है, विकास सिटी. इस सिटी में विकास का राज चलेगा और उनके ऑर्डर को न मानने पर 3 लाख की प्राइज मनी से कट होकर विकास को मिल जाएगी.
2.
बता दें कि घर में डिकटेटर बने विकास को कठोर डिकटेटर की भूमिका निभानी है. घर में पूरी तरह से विकास का राज चलेगा. उनके बताए आदेशों को घर में मौजूद सभी सदस्यों को मानना होगा. अगर सदस्यों को आदेश मानने में कोई समस्या है तो उन्हें गॉर्डन एरिया में मौजूद बजर को प्रेस करना होगा.
3.
1 / 10बिग बॉस के फिनाले वीक में इन दिनों सभी कंटेस्टेंट के बदले रंग दिखाई दे रहे हैं. आने वाले एपिसोड में घर के मास्टर माइंड विकास गुप्ता को धनराशि जीतने का मौका दिया जाता है. इस कार्य का नाम रखा गया है, विकास सिटी. इस सिटी में विकास का राज चलेगा और उनके ऑर्डर को न मानने पर 3 लाख की प्राइज मनी से कट होकर विकास को मिल जाएगी.इस टास्क के दौरान विकास अपनी को कंटेस्टेंट शिल्पा को कहते हैं कि वो ऑरेंज साड़ी पहनकर उनके सामने आएं अौर उन्हें प्यार से मनाएं.
शिल्पा ने शो के शुरुआती दिनों में विकास को काफी परेशान किया था और अब विकास उनसे अपने दिल की सारी भड़ास निकाल रहे हैं. लेकिन बड़े ही प्यारे अंदाज में.शिल्पा ऑरेंज साड़ी पहनकर आती हैं और विकास को मनाने की कोशिश करती हैं. इस बीच दोनों के बीच हंसी मजाक भी होता है.बता दें कि घर में डिकटेटर बने विकास को कठोर डिकटेटर की भूमिका निभानी है. घर में पूरी तरह से विकास का राज चलेगा. उनके बताए आदेशों को घर में मौजूद सभी सदस्यों को मानना होगा. अगर सदस्यों को आदेश मानने में कोई समस्या है तो उन्हें गॉर्डन एरिया में मौजूद बजर को प्रेस करना होगा.
- बजर प्रेस करने के साथ सदस्य यह घोषणा करेंगे कि वो आदेश नहीं मान रहे हैं. सदस्यों के बजर प्रेस करते ही विकास तीन लाख रुपये की प्राइज मनी जीत जाएंगे.
4.
विकास अपने तानाशाह अवतार में आकर पुनीश को कहते हैं कि वो गंजे हो जाएं. पुनीश गंजा होने से मना कर देते हैं और बजर प्रेस करके हार मान लेते हैं. इसी के साथ विकास के खाते में तीन लाख रुपये जुड़ जाते हैं.
5.
इसके बाद बारी आती है हिना की, विकास उनसे मौन व्रत रखने को कहते हैं. हिना थोड़ी देर चुप रहने के बाद बोल पड़ती हैं. इसके बाद विकास उनसे बजर प्रेस करने को बोलते हैं लेकिन दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. हिना का बजर खुद विकास प्रेस कर देते हैं.
6.
इस तरह विकास के खाते में 6 लाख रुपये आ जाते हैं. शो का ये टास्क काफी मजेदार है. इससे घरवालों के बीच लड़ाईयां भी शुरू हो गईं हैं. हिना विकास की दोस्ती में भी इस टास्क से दरार आ चुकी है.
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://aajtak.intoday.in/gallery/bigg-boss-11-contestant-vikas-gupta-and-shilpa-shindes-chemistry-in-new-task-tmov-1-18081.html