गोविंदा जी की नई फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ्राइडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
गोविंदा की फिर से अपने जीवन में एक बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रहे हैं.
और उनकी फिल्म "फ्राइडे' एक ड्रामेटिक कॉमेडी फिल्म है//
और इस बार उन्होंने अपनी बहुत ही मेहनत से और बहुत ही अच्छे अंदाज में वापसी की है! उनके को-स्टार उनके जो साथी हैं फ्राइडे में वह वरुण शर्मा जी हैं!
जिन्होंने गोविंदा जी के साले का किरदार निभाया है!
जो कि एक असफल सेल्समैन भी उसमें बने हुए हैं!
गोविंदा जी का जो रोल है वह एक थिएटर आर्टिस्ट जिनका दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा होता है !
पत्नी के घर से जाने पर गर्लफ्रेंड पहुंच जाती है!
लेकिन कुछ ही देर में उनका साला भी वहीं पर पहुंच जाता है ऐसा उनके ट्रेलर में दिखाई पड़ा है ! कहानी में बहुत ही कॉमिक है बहुत ही कॉमेडी अंदाज में गोविंदा जी ने इसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की है!
उम्मीद करते हैं गोविंदा जी की फिल्म फिर से उनके जीवन को वापस फिल्मी करियर में उतारने के लिए सफल कारगर साबित हो!
गोविंदा जी की इस फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी पंच से भरे कुछ विशेष डायलॉग है!
जो वह दर्शकों को हंसाने के लिए मजबूर कर ही देते हैं कॉमिक टाइमिंग हमेशा से अच्छी रही है और उनकी डायलॉग डिलीवरी तो सभी लोग जानते हैं jo बहुत ही अच्छी है और बता दें कि
निर्देशक अभिषेक डोगरा की फिल्म फ्राइडे में गोविंदा और वरुण शर्मा जी के अलावा और भी कलाकार है जैसे संजय मिश्रा जी हो गए और बृजेंद्र काला जी हो गए जैसे बेहतरीन कलाकार उसमें नजर आएंगे
फिल्म जल्दी मई 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे अक्टूबर 12 को रिलीजिंग डेट दी गई है और फिल्मों से संबंधित और जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं और
कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमें बता सकते हैं
Upvote and follow me, I have Upvoted and followed you
okk done
now you chek
Congratulations @richboy! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of upvotes
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
Do not miss the last post from @steemitboard:
thank you