| मानवता ही मानव जीवन का धर्म | “ मानवता की कहानी “-| Humanity is the religion of human life.| “The story of humanity”

in #blog6 years ago

हम सब ने अपनी जीवन में दुःख और सुख देखा है , हमें जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। लेकिन हम अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कभी कभी अनुचित मार्ग चुन लेते है तभी हमें जरुरत होती है की हम मानवता का रास्ता चुने।

इस संसार में महान लोगो की कहानिया है जो हमें प्रेरित करती है की हमें मानवता करनी चाहिए। ये महान लोग जन्म से महान नहीं थे बल्कि उन्होंने जीवन में ऐसे महान काम किये,कठिनाइया सही है, तभी वो महान कहलाये |आज उनकी मानवता ने उनको अमर कर दिया है।
इसलिए जब हमारे जीवन में कठिनाइया आती है तब हमें महान लोगो की कहानिया हमें ईमानदारी और मानवता की शिक्षा देती है । दोस्तों कभी सोचिये अगर इस संसार में मानवता समाप्त हो जाये तो क्या होगा ?

सत्य तो ये है, की हम अपने जीवन को अकेले नहीं जी सकते है, हमें लोगो की जरुरत तो है ही तो हमें आपस में एक दूसरे की मदद तो करनी ही चाहिए यही मानवता है ।

ऐसी ही मानवता से भरी एक कहानी है जो हमें प्रेरित करती है की हमें लोगो की सेवा व,मदद करनी चाहिए ।
ये कहानी एक टेक्सी ड्राइवर की है जो टेक्सी चला के जीवन यापन करता है।एक दिन वह शहर से दूर एक जंगल के रास्ते से अपनी कार से घर जाता है, तभी वह एक सुनसान घने जंगल से गुजरता है ,उसको जंगल में एक अनजानी सी आवाज सुनाई देती है, ड्राइवर अचानक से कार रोकता है |
और वह उस आवाज के पीछे जंगल के अंदर जाने लगता है,जैसे ही वो अंदर जंगल में जाता है वो आवाज तेज सुनाई देती है ।वो आवाज एक लड़की की थी जब ड्राइवर लड़की के पास पहुँचता है तो अचानक भयभीत हो जाता है क्युकी वह देखता है की उस लड़की पे तेंदुआ ने हमला किया होता है|
ये घटना देख वो ड्राइवर अपनी जान की परवाह नहीं करता है , और उस लड़की को बचाता है। वो आग जलाता है और तेंदुआ भाग जाता है।वो लड़की को थोड़ी चोट भी आती है ।वो ड्राइवर लड़की का हॉस्पिटल में इलाज करवा के घर पे छोड़ देता है जो जंगल के पास में ही होता है।उस लड़की के घर में उसकी एक बूढी माँ ही होती है जो लड़की की देखभाल करती है|
वो ड्राइवर उस लड़की को उसके घर पे छोड़ के अपने रास्ते चला जाता है,वो लड़की ख़ुशी से अपना जीवन बिताती है।

ठीक तीन साल बाद उसी ड्राइवर की उस लड़की के घर से थोड़ी ही दूर पर दुर्घटना हो जाती है और वो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो जाता है । इस दुर्घटना को देखने जब वो लड़की और उसकी माँ वहा पहुंचते है तो उसको अपने घर ले आते है।
माँ और बेटी उस ड्राइवर की सेवा करते है दवा करते है ।२ दिन बाद ड्राइवर को होश आता है ,तो उसके सामने उन लोगो को देख चकित हो जाता है वो लड़की को दुर्घटना का कुछ याद नहीं होता तभी वह ड्राइवर उस लड़की को याद दिलाता है की वो इंसान ने ही पहले उस लड़की की जान बचाई थी.लड़की ये सब सुनती है तो उसको याद आ जाता है,और ड्राइवर को गले लगा के रोने लगती है। वो लड़की उस ड्राइवर की कलाई पर राखी बांधती है।राखी एक भाई की कलाई में बाँधी जाती है जो उसकी जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है ।उस घटना से ड्राइवर का अनजाने में ही बहिन का रिस्ता बन जाता है वो भी उन लोगो के साथ रो पड़ता हैऔर उस ड्राइवर को परिवार मिल जाता है ।

ये कहानी हमें ये सीख देती है की भावनाओ से बने रिश्ते भी बहुत जरुरी होते है और ये रिश्ते बहुत मजबूत होते है ।
ये कहानी हमें ये भी सिखाती है की हमें लोगो को बिना स्वार्थ के मदद करनी चाहिए क्युकी हमें भी कभी किसी की मदद की जरुरत पड़ सकती है ,जैसे उस ड्राइवर को पड़ी ।
आप लोगो से से विनती है की कृपया इस कहानी की भाषा सैली पर ध्यान ना दे बल्कि इस कहानी का उद्देस्य को समझे |

"This article is translated by Google Tool"

All of us have seen sadness and happiness in our life, motivates us to move forward in life. But sometimes we choose the unfair path to make our life easier, then only we need that we choose the path of humanity.
There is a story of great people in this world that inspires us that we should do humanity. These great people were not important since birth but they have tried hard to do such a great work in life. That's why they are called great, today their humanity has immortalized them.
So when it comes to difficulties in our lives, then the story of the great people gives us the teachings of honesty and humanity. Friends, what will happen if humanity is eliminated in this world?

The truth is that we can not live our life alone, we need people, so we must help each other in our own way. That is humanity.
There is such a story filled with humanity that inspires us that we should help and serve the people.

This story is of a taxi driver who lives the life of a taxi driver. One day he goes home from his car with a carriage from a forest, then he passes through a deserted forest, an unknown person in the forest The sound is heard, the driver suddenly stops the car.

And he begins to go inside the jungle behind that voice, as soon as he goes into the woods, the voice sounds loud. That voice was of a girl when the driver reaches the girl, then suddenly she gets scared that she sees Is that the girl is attacked by Leopard .
Seeing these incidents, the driver does not care for his life and saves that girl. He burns the fire and Leopard gets away . This girl gets a little injury too. This driver has left the home for the treatment of the girl's hospital. Gives it only near the forest. In that girl's house, she has an old mother who takes care of the girl
The driver goes on his way leaving that girl to her house, that girl happily spends her life.

Just three years later, the same driver accidentally gets away from that girl's house and that driver is badly injured. When the girl and her mother arrive at this accident, they bring her home.

Mother and daughter serve the driver, do the medicine. After 2 days the driver senses, then in front of him the people are amazed to see that the girl does not remember the accident, then the driver reminds the girl It is the person who saved the life of that girl only before. The girl starts weeping like the kids embraced the driver. That girl ties rakhi to that driver .
Rakhi is tied in a brother's wrist who pledges to protect her life. By that incident, the driver becomes unknowingly sister-in-law, she also weeps with those people and that driver gets the family This story tells us that the relationships made from emotion are also very important and these relationships are very strong.

This story teaches us also that we should help people without selfishness, we too may need someone's help, as if the driver was lying.
You request the people to please do not pay attention to the language of this story, but understand the purpose of this story.

"This article is translated by Google Tool"

Sort:  

Congratulations @devkk! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!