अगर सोते समय मुंह से निकलता है लार, तो यह खबर है आपके काम की

in #blog7 years ago

मुंह की लार हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। मुंह की लार एंटीसेप्टिक होती है। यह बहुत से रोगों की दवाई है। स्वस्थ व्यक्ति में प्रतिदिन एक हजार से पन्द्रह सौ मिलीलीटर लार बनती है। लार में एंटीबैक्टीरियल और इम्यून प्रोटीन जैसे तत्व होते है। जो मसूड़े और गले के इंफेक्शन से बचाते है। इसके अलावा लार हमारे भोजन को पचाने के लिए जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों के मुंह में अत्यधिक लार बनती है। और रात को सोते समय भी मुंह से लार निकलती रहती है। क्योंकि जागते समय की बजाय सोते समय मुंह में अत्यधिक लार का निर्माण होता है। ऐसा खाने पीने की एलर्जी या कुछ दवाइयों के इंफेक्शन से होता है।

दोस्तों आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। अगर आपके मुंह से भी सोते समय लार निकलता है, तो यह खबर जरूर पढ़ें।

• रात को सोते समय मुंह से लार के निस्सरण को रोकने के लिए फिटकरी का कुल्ला करे।

• पानी में सुहागा मिलाकर इसके गरारे करे। इससे मुंह में अत्यधिक लार आने की समस्या बंद हो जाएगी। और सुहागा में शहद मिलाकर जीभ पर रखने से भी लार आने की समस्या बंद हो जाएगी।

• प्रतिदिन 3-4 तुलसी के पत्तों को मुंह में चबाए। यह मुंह में आने वाली अत्यधिक लार को रोकने के लिए लाभदायक है।

• रात को सोते समय एक चम्मच आंवला पाउडर का सेवन करे। इससे मुंह में अत्यधिक लार आने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

दोस्तों आपके स्वास्थ्य से संबंधित बताई गई हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आए तो हमें प्रोत्साहित करने के लिए इसे लाइक और शेयर करे। और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करते रहे।

Sort:  

WARNING - The message you received from @sokolova is a CONFIRMED SCAM!
DO NOT FOLLOW any instruction and DO NOT CLICK on any link in the comment!
For more information, read this post: https://steemit.com/steemit/@arcange/phishing-site-reported-upvoteme-dot-ml
Please consider to upvote this warning if you find my work to protect you and the platform valuable. Your support is welcome!