82 वर्षीय श्रीधर चिल्लाल ने 1952 से अपने बाएं हाथ पर नाखूनों को काटा नहीं है। और आज यह इतने बढ़ चुके है की यह दुनिया के सबसे बड़े नाख़ून है। दुनियाके सबसे लंबे नाख़ून 9 मीटर से अधिक लंबे नाख़ून श्रीधर ने किसी खास मकसद से बढ़ाये थे। उनका सिर्फ एक की मकसद था जो की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड। जिसमे वह पूरी तरह से कामियाब हो चुके है और
दुनिया के सबसे लंबे नाख़ून का एक नया रिकॉर्ड श्रीधर चिल्लाल ने हाल ही में बनाया है। पर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनको 66 साल लग गए।
इतने लंबे समयसे नाख़ून बढ़ाने की वजहसे उनका वह हाथ आप पूरी तरह से विकलांग हो चूका है। चिल्लाल ने अनुरोध किया था कि उनके कट नाखूनों को संग्रहालय में रखाजाये। उनको नाखूनों को लंदन के म्युसियम में रखा जायेगा।
सभी नाखुनो की सयुंक्त लंबाई 909. (9.1 मीटर) है। चिल्लन सबसे बड़ा नाख़ून उनके अंगूठे का है जो 19 7.8 सेंटीमीटर है। बता दे की अब दुनिया में सबसे बड़े नाखुनो का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज कर दिया गया है।
Sort: Trending